36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये चेहरे से लोगों को काफी उम्मीद

जुलूस निकाल कर पंचायत में मनाया जश्न बिहटा. चौथे दिन भी मतगणना शांति से संपन्न हुआ. चार दिनों में आये 14 पंचायत का परिणाम जो हुआ है, उसमें सभी पंचायत से नये चेहरे जीत कर आये हैं. लोगों को इन नये चेहरे से काफी उम्मीद है. इसी उम्मीद के साथ लोग चिलचिलाती धूप में भी […]

जुलूस निकाल कर पंचायत में मनाया जश्न
बिहटा. चौथे दिन भी मतगणना शांति से संपन्न हुआ. चार दिनों में आये 14 पंचायत का परिणाम जो हुआ है, उसमें सभी पंचायत से नये चेहरे जीत कर आये हैं. लोगों को इन नये चेहरे से काफी उम्मीद है. इसी उम्मीद के साथ लोग चिलचिलाती धूप में भी फुल-माला और गाजे-बाजे के साथ मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों का भव्य स्वागत की जा रही है. लोग घंटो रिजल्ट सुनने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं.
दानापुर : दानापुर दक्षिणी जिला पर्षद सीट से मुकेश कुमार ने परचम लहराया़ मुकेश कुमार ने भारी बहुमत से जीत हासिल की़ उन्हें करीब नौ हजार मत प्राप्त हुए. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनय कुमार को करीब 4200 मत मिले़ विजयी होने पर उनके समर्थकों ने नगर में विजय जुलूस निकाला. उन्होंने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता सात पंचायतों का विकास करना होगा.
पंडारक प्रखंड के 15 पंचायतों के सभी पदों की परिणाम घोषित : पंडारक. प्रखंड मुख्यालय में पिछले चार दिनों से पुण्यार्क विद्या मंदिर उच्च विद्यालय पंडारक में चल रहे मतगणना के अंतिम दिन रविवार को छह पंचायतों के परिणाम निर्वाचित पदाधिकारी ने घोषित किया.
जीत के बाद समर्थकों ने रंग अबीर उड़ा कर खुशी का किया इजहार : पंडारक. प्रखंड के उतरी भाग से जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी स्वाती सिंह को 2999 वोट से विजय घोषित किया गया. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी मनीषा प्रसाद ने रविवार को दी.
उन्होंने बताया कि उतरी भाग में कुल 35475 मत पड़े थे, जिसमें 3068 मत को अवैध घोषित किया गया. कुल 32460 सही मतपत्र पाये गये. गिनती के बाद स्वाती सिंह को 9885 मत प्राप्त प्राप्त हुए. उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी शबाना आजमी को मात्र 6886 मत मिले. उत्तरी भाग से कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के मात्र दो सीटे थे.
पुनर्मतगणना में पिंकी देवी बनी मुखिया : फतुहा. पिताम्बरपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए पुर्नमतगणना में पिंकी देवी विजय हुई.
दनियावां : प्रखंड के सभी छह पंचायतों के मतगणना शनिवार की रात समाप्त होते ही रविवार से प्रखंड प्रमुख की कुरसी के लिए कवायद शुरू हो गयी है. प्रखंड में नौ पंचायत समिती के उम्मीदवार विजय हुए हैं. प्रमुख की कुरसी के लिए पांच पंचायत समिती सदस्य को एक जुट होना जरूरी है.
फिलहाल तीन उम्मीदवारों में प्रमुख की कुरसी के लिए रस्साकशी रविवार से शुरू हो गयी है. पहला नाम बांकीपुर मछारियावा पंचायत के पंचायत समिती सदस्य भाग दो के रीता कुमारी उर्फ रीना कुमारी, दूसरा इसी पंचायत के रेणु कुमारी और तीसरा शाहजहांपुर पंचायत के पंचायत समिती सदस्य मनिंद्र कुमार उर्फ बबलू कुमार का नाम सुर्खियों में आया है. तीनो के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें