पटना सिटी: मुसल्लहपुर स्थित बाजार समिति की जमीन पर अतिक्रमण कर झोंपड़ी गिरा दुकानदारी कर रहे दुकानादारों को गुरुवार के दिन अभियान चला कर हटाया गया.
इस दरम्यान लोगों ने विरोध किया, पर प्रशासन के कड़ा रुख के आगे उनकी एक न चली. इधर, खटाल भी हटाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम के निर्देश पर गुरुवार की दोपहर साढ़े 11 बजे दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह अतिक्रमण हटाने के लिए बहादुरपुर थाना के दारोगा नरोत्तम प्रसाद व बाजार समिति के केयर टेकर मो जहूर पुलिस बल के साथ बाजार समिति पहुंचे. टीम ने रामकृष्ण कॉलोनी, बाजार समिति चौक से अभियान की शुरुआत की, जो बकरी बाजार तक गया. टीम ने नाला अतिक्रमित कर झोंपड़ी डाल कर मीट, मुरगा, चाय-नाश्ता, सब्जी व फल की दुकान लगाये करीब 40 दुकानदारों को हटाया. टीम ने जब अभियान शुरू किया, तो कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन दंडाधिकारी के कड़े रुख से उनके हौसले पस्त हो गये.
सड़क को घेर कर पशु बांधनेवालों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन द्वारा वार्ड स्तर शुरू किये गये अभियान में गुरुवार को वार्ड संख्या 60 व 61 में दंडाधिकारी कृष्ण नंदन रविदास व कनीय अभियंता अशोक कुमार मिश्र की देख -रेख में अभियान चलाया गया. वार्ड संख्या 60 के मोगलपुरा स्थित चिल्ड्रेन नेहरू पार्क के पास बने खटाल को हटाया गया. इस दरम्यान डाले गये शेड को भी उजाड़ा गया. टीम के सदस्यों ने इसी वार्ड में फौजदारी कुआं मुहल्ले में अभियान चलाया. वहां भी सड़कों पर बंधे पशुओं को हटाया गया. इसके बाद टीम वार्ड 61 में पहुंची, यहां भी भंवारी के पास सड़कों पर खटाल लगाये लोगों को हटाया गया. टीम ने दोबारा सड़कों पर पशु बांधनेवालों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी. अब 22 जनवरी को वार्ड नंबर 66 व 67 में खटाल व अतिक्रमण हटाने का अभियान दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व जेइ कमलेश कुमार की ओर से चलाया जायेगा.