इसी कड़ी में बिहार के मनोज कुमार भारती (यूक्रेन ), संजीव रंजन (अर्जेंटीना) , प्रभात कुमार (कोलंबिया), कुमार तुहिन (नामीबिया) व राजीव कुमार (सेनेगल ) के राजदूत शुक्रवार की शाम पासपोर्ट कार्यालय आये थे. उन्होंने बताया कि यहां के मुख्य सचिव स्तर पर हुई बैठक में बिहार में पर्यटन को कैसे अागे बढ़ाया जाये, इसको लेकर वार्ता हुई.
वहीं, शिक्षा व बाकी क्षेत्रों में भी बिहार आगे बढ़ता रहे, इसको लेकर वार्ता हुई. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सभी राजदूतों का स्वागत किया गया और उन्होंने पासपोर्ट सेवा में हुई नयी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इसके बाद सभी ने कर्मचारियों से भी मुलाकात की. सभी राजदूतों ने मनेर दरगाह का भी दौरा किया.