पटना : राजधानी में नाला उड़ाही का काम यदि गड़बड़ हुआ तो सीधे अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे. उन्हें कार्ययोजना के अनुसार नाला उड़ाही के काम की रिपोर्ट देनी है और यह बताना है कि कहां कैसे काम पूरा किया गया. उन्हें यह भी जानकारी देनी होगी कि यदि कहीं यह काम पूरा नहीं […]
पटना : राजधानी में नाला उड़ाही का काम यदि गड़बड़ हुआ तो सीधे अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे. उन्हें कार्ययोजना के अनुसार नाला उड़ाही के काम की रिपोर्ट देनी है और यह बताना है कि कहां कैसे काम पूरा किया गया. उन्हें यह भी जानकारी देनी होगी कि यदि कहीं यह काम पूरा नहीं हुआ तो उसके लिए कौन जिम्मेवार है.
जिम्मेवारी दूसरे पर थोपने से पहले उन्हें यह बताना होगा कि उन्होंने अपने स्तर से नाला उड़ाही के काम की कितनी मॉनिटरिंग की. इसके बाद कार्ययोजना के अनुसार उनकी रिपोर्ट को क्रॉस चेक किया जायेगा. जिन नालों की उड़ाही की वीडियोग्राफी करायी गयी, उसके काम को फुटेज से मिलाया जायेगा.
राजधानी के सभी नालों की उड़ाही की काम हर हाल में 10 जून तक सभी अंचलों में पूरा कर लेना है. इसके साथ ही इसकी पूरी रिपोर्ट भी 10 जून तक ही तैयार कर जमा कर देनी है.
नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने इस संबंध में सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त को आदेश जारी कर कहा है कि नाला उड़ाही के काम में गड़बड़ी हुई तो सभी जिम्मेवारों पर कार्रवाई की जायेगी.
पूरी योजना की मॉनीटरिंग रिपोर्ट तैयार कर जमा करनी है. इसमेंनालों की उड़ाही के साथ ही कहां कमियां रहीं और जो पैसे इस मद में दिये गये उसका कैसे प्रयोग किया गया जैसे बिंदु भी शामिल रहेंगे.
इन बिंदुओं पर होनी है पदाधिकारियों की परीक्षा
बड़े नाले और छोटे नाले में अब तक कितनी उड़ाही हो पायी है
नाले से निकाले गये सिल्ट का समय पर उठाव किया गया या नहीं
जहां नाले की उड़ाही नहीं हुई है, उसका प्रमुख कारण क्या है, जिम्मेवार कौन है, इसकी पूरी जानकारी दें
अंचल में मौजूद कितने कैचपिट और मेनहोल की सफाई की गयी
बचे कैचपिट और मेनहोल की सफाई नहीं होने का कारण क्या है और उसके जिम्मेवार कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई की गयी
नाला उड़ाही के लिए मुख्यालय से आवंटित राशि का भुगतान नाला उड़ाही के विरुद्ध किया गया या नहीं, इसकी रिपोर्ट