Advertisement
परेशानी: बिहार सर्वेक्षण कार्यालय की मशीन खराब, नहीं मिल रहा नक्शा, हंगामा
डाटा सेंटर में संचालित दो मशीनों में एक मशीन की खराबी के कारण पहले से ही नक्शा देने का काम बाधित था, शुक्रवार को दूसरे मशीन का काम भी स्याही के अभाव में ठप हो गया. पटना सिटी: गुलजारबाग स्थित बिहार राज्य सर्वेक्षण कार्यालय में स्थापित किसान डाटा सेंटर में संचालित दो मशीनों में एक […]
डाटा सेंटर में संचालित दो मशीनों में एक मशीन की खराबी के कारण पहले से ही नक्शा देने का काम बाधित था, शुक्रवार को दूसरे मशीन का काम भी स्याही के अभाव में ठप हो गया.
पटना सिटी: गुलजारबाग स्थित बिहार राज्य सर्वेक्षण कार्यालय में स्थापित किसान डाटा सेंटर में संचालित दो मशीनों में एक मशीन की खराबी के कारण पहले से ही नक्शा देने का काम बाधित था, शुक्रवार को दूसरे मशीन का काम भी स्याही के अभाव में ठप हो गया. हालांकि, सुबह के समय आये आधा दर्जन आवेदकों को नक्शा दिया गया, लेकिन स्याही की कमी के कारण बाद में नक्शा देने का काम बंद कर दिया गया.
आवेदकों ने जताया आक्रोश : बताया जाता है कि मशीन की गड़बड़ी के कारण पहले ही आवेदकों को शुल्क जमा करने के एक से दिन बाद नक्शा दिया जा रहा था. लेकिन, शुक्रवार को नक्शा नहीं मिलने से आवेदकों में आक्रोश पनप गया. नक्शा लेने के लिए दूरदराज व विभिन्न जिलों से आवेदकों की भीड़ प्रतिदिन कार्यालय में जुटती है. मशीन की खराबी से नक्शा नहीं मिलने से आवेदकों मे आक्रोश फूट पड़ा. इस दौरान काउंटर पर हंगामा भी किया. हालांकि, कर्मियों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया.
सोमवार से मिलने लगेगा नक्शा: सहायक निदेशक(प्रशासन) मीना कुमारी ने कहा कि मशीन की गड़बड़ी को दूर करने के लिए शनिवार को मेकैनिकल गैंग कार्य करेगा. स्याही की व्यवस्था कर दी गयी है. सोमवार से नक्शा सामान्य ढंग से मिलने लगेगा.
तीन मशीनों से मिलता है नक्शा
किसान डाटा सेंटर में तीन मशीनों से नक्शा देने का काम होता है. कर्मियों की मानें, तो मशीन संख्या एक व तीन से बिहार के लोगों को नक्शा दिया जाता है, जबकि दो नंबर के मशीन से झारखंड का नक्शा दिया जाता है. हालांकि दो नंबर मशीन कार्य कर रहा था. लेकिन, झारखंड से नक्शा लेने के लिए आवेदकों की संख्या कम थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement