पटना : एक बार फिर नक्सलियों द्वारा गया में सड़क निर्माण कंपनी से लेवी की मांग की गयी है. नक्सलियों ने साइट पर हमला कर वहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की है और धमकाया है. जानकारी के मुताबिक नक्सली संगठन पीएलएफआई ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कंपनी रमिया कंस्ट्रक्शन आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में जेल में बंद बिंदी यादव की कंपनी है.
30 लाख रुपये लेवी की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों ने कंपनी के स्टॉफ को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द-जल्द 30 लाख रुपये लेवी की रकम नहीं मिली तो कंपनी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. नक्सलियों ने सबकुछ डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर कुछ महीने पहले भी हमला कर कई गाड़ियों को उड़ा दिया था.
धनगाई रोड में चल रहा है काम
गया के बाराचट्टी थाना के संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाके में कंपनी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. नक्सलियों के डर से फिलहाल काम रोक दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बिंदी यादव के छोटे भाई शीतल यादव ने लेवी मांगे जाने की बात स्वीकारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.