36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच निर्माण में बिहार के साथ भेदभाव कर रहा केंद्र

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में एनएच की बदतर स्थिति व नये सड़क के निर्माण में पक्षपात को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सड़क निर्माण में राज्य की जनता के साथ भेदभाव कर रही है. एनएच विंग द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए 9200 करोड़ की वार्षिक योजना […]

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में एनएच की बदतर स्थिति व नये सड़क के निर्माण में पक्षपात को लेकर केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सड़क निर्माण में राज्य की जनता के साथ भेदभाव कर रही है.
एनएच विंग द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए 9200 करोड़ की वार्षिक योजना में से मात्र 1023 करोड़ की योजना स्वीकृत की है. छह महीने के कार्यकाल के बाद गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी ने कहा कि महाराष्ट्र की तुलना में बिहार में लक्ष्य का मात्र दो फीसदी एनएच का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं. लेकिन सड़क निर्माण के क्षेत्र में बिहार की अनदेखी कर रहे हैं. उन्हें राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. बिहार में सड़क निर्माण के लिए किये गये स्पेशल पैकेज की घोषणा को लेकर सुनने में मिल रहा है कि पीएम कह रहे हैं कि चुनावी सभा में घोषणाएं ऐसी ही होती है. राज्य में अभी भी दो हजार किलोमीटर एनएच सड़क साढ़े तीन या साढ़े पांच मीटर चौड़ी है.
जबकि केंद्र द्वारा 2012 में लिये गये निर्णय के अनुसार एनएच की न्यूनतम चौड़ाई दस मीटर होनी चाहिए. वर्ष 2015-16 में एनएचएआइ द्वारा मात्र 44 किमी व एनएच विंग द्वारा मात्र 76 किमी सड़क का चौड़ीकरण किया गया. इस साल पूरे देश में 6000 किलोमीटर राजमार्गों का चौड़ीकरण हुआ. बिहार में मात्र 120 किलोमीटर एनएच का चौड़ीकरण किया गया जो कुल उपलब्धि का मात्र दो फीसदी है. केंद्र ने वर्ष 2016-17 में एनएच विंग के लिए निर्धारित लक्ष्य में बिहार की उपेक्षा की है. महाराष्ट्र में एनएच का काम कराने का लक्ष्य 4243 किलोमीटर है, जबकि बिहार में मात्र 212 किलोमीटर रखा गया है.
इस वित्तीय वर्ष के लिए 9200 करोड़ करोड़ की वार्षिक योजनाओं में मात्र 1023 करोड़ की ही योजना स्वीकृत की गयी है. इसे लेकर केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दो बार मिल कर व पांच बार रिवाइंडर भेज कर अवगत कराया हूं. यहां तक कि बिहार कोटे के सभी मंत्रियों व सांसदों को भी उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि 53 आरओबी के निर्माण के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिला हू़ं 50 फीसदी राज्यांश देने की लिखित सहमति देने पर एक भी आरओबी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ.
आरओबी के लिर्माण के लिए बिहार सरकार व रेलवे के साथ एमओयू पर समझौता करने का आग्रह किया है.
महाराष्ट्र की तुलना में बिहार में मात्र दो फीसदी किया जा रहा एनएच का निर्माण
चालू वित्तीय वर्ष में एनएच विंग ने मात्र 1023 करोड़ की योजना किया स्वीकृत
अपने संसाधन से हो रहा काम
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़के अच्छी हो इसके लिए अपने संसाधन उपलब्ध करा कर सड़कों का निर्माण हो रहा है. राज्य के 950 किलोमीटर बचे हुए स्टेट हाइवे को 9200 करोड़ खर्च कर टू लेन बनाया जायेगा. 16 हजार करोड़ खर्च कर 6000 किलोमीटर एमडीआर सड़क को साढ़ तीन मीटर से साढ़े पांच मीटर चौड़ी की जायेगी. उन्होंने कहा कि विजन 2020 में राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें