36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिले एक किलो सोने के जेवर व गांजे की पुड़िया

बेऊर जेल में छापेमारी पुलिस को सूचना लीक की आशंका एंड्रॉयेड के बजाय साधारण फोन बरामद पटना : बेऊर जेल के अंदर बुधवार को रात दो बजे एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की और वहां के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी. इस दौरान जेल में तीन मोबाइल फोन, चार्जर, गांजे […]

बेऊर जेल में छापेमारी
पुलिस को सूचना लीक की आशंका एंड्रॉयेड के बजाय साधारण फोन बरामद
पटना : बेऊर जेल के अंदर बुधवार को रात दो बजे एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की और वहां के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी. इस दौरान जेल में तीन मोबाइल फोन, चार्जर, गांजे की पुड़िया व एक किलो सोने के जेवर बरामद किये गये हैं. जेवर में ब्रेसलेट व चेन हैं, जो अपराधियों के पास से मिले हैं.
बताया जाता है कि ज्यादातर जेवर बाढ़ इलाके के कुख्यात लल्लू मुखिया व ट्रांसपोर्टर रविकांत की हत्या व अन्य मामलों में बंद कुंदन सिंह के पास से बरामद किये गये. इसके अलावा कुछ अन्य कैदियों के पास से भी सोने की चेन मिली है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस को इसकी जानकारी मिली कि जेल के अंदर से कुछ कुख्यात अपराधी अपने गिरोहों को चला रहे हैं. उनके इशारे पर बाहर रहे अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. हाल में ही बेऊर जेल के अंदर से पटना सिटी के एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
बंदियों ने छुपा लिये सामान : पुलिस को उम्मीद थी कि बेऊर जेल में हुई छापेमारी में काफी संख्या में मोबाइल फोन या अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सूत्रों का कहना है कि पुलिस की इस छापेमारी के पूर्व ही सूचना लीक हो गयी.
इससे बंदियों ने मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामान छुपा लिये. इधर, एसएसपी मनु महाराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल आइजी से मोबाइल फोन मिलने के संबंध में जांच कराने व अपराधियों से मिले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. एसएसपी ने सूचना लीक होने के संबंध में भी जांच करा रहे हैं. उधर, बेऊर थाने में जेल प्रशासन के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
फेसबुक व व्हाट्सएप से चला रहे गिरोह
बेऊर जेल में बंद अपराधी कॉल करने के बजाय फेसबुक व व्हाट्सएप की मदद से अपने गिरोह का संचालन कर रहे हैं. पटना पुलिस को इस बात की सूचना थी कि जेल के अंदर एंड्राॅयेड मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल अपराधी कर रहे हैं. वे उक्त एंड्राॅयेड फोन की मदद से गिरोह के अन्य सदस्यों से जुड़े हुए हैं और सारी डीलिंग जेल के अंदर रह कर रहे हैं. हालांकि छापेमारी के दौरान एक भी एंड्राॅयेड मोबाइल फोन बरामद नहीं किया गया. केवल तीन साधारण फोन बरामद किये गये हैं.
चुभते सवाल
आखिर जेल में कैसे पहुंच गये जेवर से लेकर गांजा तक
लल्लू मुखिया व कुंदन सिंह के पास से सोने की चेन व ब्रेसलेट बरामद होने से यह भी स्पष्ट हो गया है कि जेल गेट के बाहर सही ढंग से चेकिंग नहीं की जाती है. वे दोनों आसानी से जेवर पहने हुए ही अंदर चले गये और जेल के सुरक्षाकर्मियों को नजर नहीं आया.
इसके अलावा जेल के अंदर तैनात जेल पदाधिकारियों को भी उनकी चेन व ब्रेसलेट नजर नहीं आया. गौरतलब है कि चेन-ब्रेसलेट, मोबाइल, गांजा फोन समेत कई अन्य सामान को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जेल के अंदर ये आपत्तिजनक सामान कैसे पहुंच गये? फिर जेल के अंदर यह पहली बरामदगी नहीं है. इसके पूर्व भी कई बार जेल के अंदर मोबाइल फोन व गांजे बरामद किये जा चुके हैं.
वीआइपी कैदियों के भी खंगाले गये वार्ड
पुलिस टीम ने वीआइपी कैदियों के डिवीजन वार्ड भी खंगाले गये. हालांकि वहां से किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. इस वार्ड में गिरफ्तार विधायकों को भी रखा जाता है. जहां जेल के नियमानुसार उन्हें खाना बनाने व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है.
कहते हैं अधिकारी
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि वे इस संबंध में एक रिपोर्ट जेल आइजी को भेज रहे हैं, ताकि कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि जेल के अंदर आपत्तिजनक सामान कैसे पहुंच रहे हैं,यह गंभीर विषय है और सुरक्षा से जुड़ा हुआ भी मामला है.
उधर जेल आइजी आनंद किशोर ने बताया कि बिहार के जेलों में जहां से भी शिकायत मिल रही है, वहां छापेमारी करायी जा रही है. एसएसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद उस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जेल प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें