21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दस्त से नहीं जायेगी नौनिहालों की जान

सस्ते में टीका मिले, इसको लेकर आइजीआइएमएस के डॉक्टर करेंगे शोध पटना : जानलेवा दस्त और नौनिहालों की मौत के लिए जिम्मेदार रोटा वायरस बच्चों की जान नहीं ले पायेगा. आइजीआइएमएस अब रोटा वायरस वैक्सिन (आरवी) वैक्सिन पर शोध करेगा. शिशु विभाग जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा. यह शोध विभाग के डॉ विजेंद्र कुमार […]

सस्ते में टीका मिले, इसको लेकर आइजीआइएमएस के डॉक्टर करेंगे शोध
पटना : जानलेवा दस्त और नौनिहालों की मौत के लिए जिम्मेदार रोटा वायरस बच्चों की जान नहीं ले पायेगा. आइजीआइएमएस अब रोटा वायरस वैक्सिन (आरवी) वैक्सिन पर शोध करेगा. शिशु विभाग जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा. यह शोध विभाग के डॉ विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में होगा. शोध के माध्यम से यहां के डॉक्टर एक सस्ता टीका तैयार करेंगे, जिसकी कीमत आम बजट में रखा जायेगी. बाजार में अभी इसकी कीमत 1000 से 1200 रुपये के आसपास है. भारत में जानलेवा दस्त से हर वर्ष एक लाख से ज्यादा शिशुओं की मौत हो जाती है.
इतना ही नहीं इस पर शोध के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी अनुमति दे दी है. इसमें जो भी खर्च होगा, इसका पूरा जिम्मा स्वास्थ्य मंत्रालय का होगा. शिशु मृत्यु दर कैसे कम हो, रोटा वायरस पर कैसे काबू पाया जाये, कम बजट में टीका उपलब्ध हो आदि पर शोध में विमर्श होगा. एक साल के अंदर इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जायेगी. इसके बाद उस दिशा में काम शुरू हो जायेगा.
इसलिए जरूरी है बचाव : सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर साल भारत में लगभग एक लाख बच्चों की मौत रोटा वायरस संक्रमित दस्त से हो रही है. पांच से कम उम्र के 242 बच्चों में से एक की मौत का कारण यही वायरस है.
शिशुओं को इस वायरस से बचाने के लिए जन्म के बाद 6ठे, 10वें और 14वें हफ्ते में रोटा वायरस निरोधक टीका लगाना जरूरी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
आइजीआइएमएस में रोटा वायरस पर शोध होगा, इसके लिएशिशु विभाग में डॉक्टरों की टीम बना दी गयी है. सस्ते में टीका और शिशु मृत्यु दर कम करने का मेन उद्देश्य है. साल भर के अंदर इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जायेगी.
– डॉ एनआर विश्वास, डायरेक्टर, आइजीआइएमएस\

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें