27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए कराने होंगे दो बीमा

पायलट प्रोजेक्ट. नालंदा, मोतिहारी, समस्तीपुर और वैशाली में शुरू सिर्फ चार जिलों में शुरू होगी पैकेज इंश्योरेंस स्कीम पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों के साथ शर्त भी जोड़ दी है. किसी भी किसान को इस योजना का लाभ लेने के लिए कम-से-कम दो बीमा कराना अनिवार्य कर […]

पायलट प्रोजेक्ट. नालंदा, मोतिहारी, समस्तीपुर और वैशाली में शुरू
सिर्फ चार जिलों में शुरू होगी पैकेज इंश्योरेंस स्कीम
पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों के साथ शर्त भी जोड़ दी है. किसी भी किसान को इस योजना का लाभ लेने के लिए कम-से-कम दो बीमा कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
पटना : राज्य के चार जिले नालंदा, मोतिहारी, समस्तीपुर और वैशाली के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल पायेगा. पायलट प्रोजेक्ट के तहत सरकार ने इन चार जिलों में बीमा योजना को लागू किया है. पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों के साथ शर्त भी जोड़ दी है. किसी भी किसान को इस योजना का लाभ लेने के लिए कम-से-कम दो बीमा कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
बीमा पैकेज में वैसे बीमा को शामिल किया गया है, जो भारत सरकार द्वारा कम प्रीमियम पर आम लोगों को बीमा का लाभ दिया जाता है. इसमें किसान फसल बीमा के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) , आग और इससे संबद्ध जोखिम योजना, कृषि पंप सेट बीमा, छात्र सुरक्षा बीमा और कृषि ट्रैक्टर बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं.
हालांकि, इस स्कीम के तहत होने वाला बीमा अभी राज्य के चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया जायेगा. इन चार जिलों में इस स्कीम की सफलता मिलने के बाद ही राज्य के अन्य जिलों में अगले वित्तीय वर्ष में शुरू होगा.
सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि यूनिफाइड बीमा स्कीम के लाभ के लिए किसानों को फसल बीमा के साथ साथ हर हाल में कम-से-कम दो बीमा कराना होगा. अन्यथा उन्हें इस स्कीम के तहत किसी भी बीमा का लाभ नहीं मिलेगा. रिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसानों को यूनिफाइड पैकेज इंश्यारेंस स्कीम (यूपीआइएस) और फसल बीमा का लाभ देने की तैयारी अंतिम चरण में है. 31 जुलाई तक खरीफ फसल के लिए बीमा कराने की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि किसानों के बीच इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा. सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि राज्य में युनिफाइड पैकेज इंश्योरेंस स्कीम शुरू करने की तैयारी कर ली गयी है. भारत सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही इसे राज्य के तय जिलों में लागू कर दिया जायेगा.
सहकारिता विभाग ने स्कीम की शुरुआत के िलए केंद्र को लिखा पत्र
सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने चार जिलों में यूनिफाइड पैकेज इंश्याेरेंस स्कीम के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत किसानोंका बीमा किया जायेगा. इसके लिए नालंदा, मोतिहारी, समस्तीपुर और वैशाली जिले का चयन किया गया है.
इन जिलों में यूनिफाइड बीमा स्कीम शुरू करने के लिए सहकारिता विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि केंद्र से अनुमति मिलने के साथ ही इसके लिए चारों जिलों में व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानों को बीमा का लाभ दिया जायेगा.
पिछली खरीफ फसल में 1655219 किसानों का हुआ था फसल बीमा
2015 में खरीफ फसल के लिए राज्य के किसान क्रेडिट कार्ड लेने वाले किसानों की संख्या 1589982 किसान थे.
केसीसी वाले सभी किसानों का फसल बीमा स्वत: कर लिया जाता है. वहीं गैर ऋण वाले 65237 किसानों ने अपने स्तर से फसल बीमा कराया था. इस प्रकार राज्य के कुल 1655219 किसानों ने फसल बीमा कराया था. पिछले साल कितने किसानों के 1504062.51 हेक्टेयर खेतों में लगे फसलों का बीमा हुआ. इसके लिए अनुदान के अलावा किसानों को 1344.27 करोड़ रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें