30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में अनियमितता

मोदी ने लगाया आरोप पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में सहायक प्राध्यपकों की नियुक्ति में हुई व्यापक धांधली व अन्य वित्तीय अनियमितता की जांच से संबंधित संचिका पिछले पांच महीने से मुख्यमंत्री सचिवालय में दबी पड़ी है. तत्कालीन कुलपति […]

मोदी ने लगाया आरोप
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में सहायक प्राध्यपकों की नियुक्ति में हुई व्यापक धांधली व अन्य वित्तीय अनियमितता की जांच से संबंधित संचिका पिछले पांच महीने से मुख्यमंत्री सचिवालय में दबी पड़ी है. तत्कालीन कुलपति अब जदयू के विधायक हो गये हैं.
इसलिए सरकार चुप है. मोदी ने राज्यपाल से इस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई करने की अपील की है. मोदी ने कहा कि 2012 में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन लिये बिना ही जहां मनमाने अंक दिये गये. साक्षात्कार के अंक देने में भी भारी अनियमितता बरती गयी. पैसों की उगाही करके चहेतों की नियुक्ति की गयी तथा मनमाफिक अभ्यर्थी नहीं मिलने पर आरक्षण कोटे की अधिकांश सीटें खाली छोड़ दी गयी.
सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 अंकों का पांच मिनट का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन लिये बिना ही अंक दे दिये गये,
साक्षात्कार में अधिक शैक्षिक योग्यता वालों को 10 अंक में से एक या दो अंक, जबकि कम योग्यता वालों को 8 से 10 अंक तक दिया गया. तत्कालीन कुलपति उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में रहे थे इसलिए विषयों के एक्सपर्ट में से एक फैजाबाद से जरूर बुलाये जाते थे.
80 प्रतिशत से ज्यादा बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी. नियुक्ति में हुई धांधली और विश्वविद्यालय की अन्य वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से बिहार सरकार के कृषि विभाग को लिखा गया था. कृषि मंत्री ने 7 जनवरी, 2016 को ही जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा, मगर पिछले पांच महीने से मुख्यमंत्री सचिवालय में संचिका दबी पड़ी है.
विकास को प्रतिबद्ध है मोदी सरकार : प्रेम
प्रधानमंत्री की निंदा सोनिया, नीतीश, लालू चाहे जितना करें, लेकिन विकास के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में आर्थिक विकास दर छलांग लगा 7. 9 फीसदी रही.
डाॅ प्रेम कुमार, नेता प्रतिपक्ष
पुलिसिया तंत्र नाकाम
राज्य में अराजक तंत्र का खामियाजा अब तो राह चलते लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है. अपराध रोकने में तो पुलिसिया तंत्र नाकाम हो ही रही है.
नंदकिशोर यादव, भाजपा नेता
शिक्षा का बुरा हाल
बिहार में शिक्षा का बुरा हाल है. यहां मेधावी छात्रों के कैरियर से खिलवाड़ किया जा रहा है और जिन छात्र को विषय का भी ज्ञान नहीं है उन्हें बिहार का टॉपर बना दिया जा रहा है.
अरुण कुमार सिन्हा, विरोधी दल के मुख्य सचेतक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें