28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अगस्त से दानापुर में रुकेगी राजधानी

पटना/खगौल : डिब्रूगढ़ से दिल्ली जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे बोर्ड ने दानापुर स्टेशन पर 12424 दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दे दी है. एक अगस्त से यह ट्रेन पटना के अलावा अब दानापुर स्टेशन पर भी रुकेगी. यह कहना है दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा का. हमसफर सप्ताह […]

पटना/खगौल : डिब्रूगढ़ से दिल्ली जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे बोर्ड ने दानापुर स्टेशन पर 12424 दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दे दी है. एक अगस्त से यह ट्रेन पटना के अलावा अब दानापुर स्टेशन पर भी रुकेगी. यह कहना है दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा का.
हमसफर सप्ताह के समापन के मौके पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें डीआरएम ने कहा कि दानापुर मंडल की मांग पर रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है.
इसके बाद इसे उक्त स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्रा स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है. ट्रेनों का परिचालन सही समय पर हो, इसके लिए पाटलिपुत्रा स्टेशन पर यार्ड और वाशिंग पीट बनाने की योजना पर मंजूरी मिल गयी है. इसके लिए जगह भी तलाश ली गयी है. उम्मीद है कि इसी साल से इस पर काम शुरू हो जायेगा. डीआरएम रेल हम सफर सप्ताह की समाप्ति पर विगत दो वर्षों में दानापुर रेल मंडल की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर सीनियरडीसीएम अमिताभ प्रभाकर, एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी, विनीत कुमार, पवन कुमार, रवीश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें