Advertisement
दो लाख का झांसा देकर 10 हजार ठगे
बिहटा : बुधवार को थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से बाइक सवार दो ठगों ने 10 हजार रुपये दिनदहाड़े ठग कर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित राघोपुर निवासी सुरेंद्र तिवारी के पुत्र मुनचुन कुमार के बिहटा थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों […]
बिहटा : बुधवार को थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से बाइक सवार दो ठगों ने 10 हजार रुपये दिनदहाड़े ठग कर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित राघोपुर निवासी सुरेंद्र तिवारी के पुत्र मुनचुन कुमार के बिहटा थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी की, पर अपराधी नहीं पकड़ में आये.जानकारी के अनुसार मुनचुन कुमार बैंक से 10 हजार रुपये निकाल कर जैसे ही बाहर आया, तभी दो युवक आये और उससे कहा कि हम अरवल के रहनेवाले हैं. वहीं, एक होटल में मजदूरी करते थे. होटल का मालिक हमें बहुत मारता था, जिसके कारण उसके गल्ले में रखे दो लाख रुपये चुरा कर भाग आये हैं. होटल का मालिक पीछा करते हुए यहां आ गया है.
कपड़े की गठरी को दिखाते हुए उन्होंने मुनचुन से कहा कि आप इस दो लाख रुपये को अपने खाते पर जमा कर दें. इसके बदले में आप हमें तत्काल 10 हजार दें बाकी दुबारा फिर आयेंगे, तो एक लाख हमको लौटा दीजियेगा बाकी आप रख लेंगे .
मुनचुन ने लालच में आकर 10 हजार रुपये देकर गठरी ले लिया तब तक दोनों युवक बाइक पर सवार हो फरार हो गये. गठरी खोलने के बाद उसमें रद्दी कागज को देख कर उसे ठगी का एहसास हुआ. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement