Advertisement
वरदान है बीमा योजना : मंगल
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान है. फसल बीमा कराना महंगा नहीं है. सभी खरीफ खाद्यान्न व तेलहन फसलों के लिए किसानों को अधिकतम 25 प्रतिशत प्रीमियम ही देना है. वर्ष 2015–16 तक बिहार में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना चल रही […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान है. फसल बीमा कराना महंगा नहीं है. सभी खरीफ खाद्यान्न व तेलहन फसलों के लिए किसानों को अधिकतम 25 प्रतिशत प्रीमियम ही देना है.
वर्ष 2015–16 तक बिहार में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना चल रही थी, जिसमें किसानों को खाद्यान्न फसलों के लिए प्रीमियम दर 2.5 से 3.5 प्रतिशत तक देना होता था.
नयी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 से प्रारंभ की गयी है . यूनिफाईड पैकेज बीमा योजना पूरे देश में चयनित 45 जिलों में खरीफ 2016 से लागू किया गया है .
प्रधानमंत्री बीमा योजना में वास्तविक उपज के 50 प्रतिशत से कम उपज होने पर किसानों के 25 प्रतिशत की अधिसीमा तक क्षतिपूर्ति की बात बिल्कुल असत्य है ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. बल्कि यदि बीमित किसानों की उपज में 50 प्रतिशत से अधिक हानि का अनुमान होगा तो बीमित राशि की 25 प्रतिशत राशि तत्काल राहत के रूप में किसानों को तुरत बैंक खातों में जमा किया जायेगा तथा शेष देय बीमा राशि अंतिम फसल उपज के आंकड़े आने पर बीमा कंपनियों द्वारा भुगतान किया जायेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement