Advertisement
दो पत्नियां, खर्च बढ़ा, तो शुरू कर दी चेन स्नैचिंग
पटना : राजीव नगर पुलिस ने 90 फुट इलाके में छापेमारी कर तीन चेन स्नेचर को पकड़ लिया. इसके साथ ही दो महिलाएं भी पकड़ी गयी हैं. पकड़े गये दोनों चेन लुटेरों में लड्डू कुमार व नितेश कुमार (दोनों चुलाइचक, रूपसपुर) तथा टीपू कुमार (बदलपुरा, खगौल ) शामिल हैं. वहीं पकड़ी गयी दोनों महिलाएं लड्डू […]
पटना : राजीव नगर पुलिस ने 90 फुट इलाके में छापेमारी कर तीन चेन स्नेचर को पकड़ लिया. इसके साथ ही दो महिलाएं भी पकड़ी गयी हैं. पकड़े गये दोनों चेन लुटेरों में लड्डू कुमार व नितेश कुमार (दोनों चुलाइचक, रूपसपुर) तथा टीपू कुमार (बदलपुरा, खगौल ) शामिल हैं. वहीं पकड़ी गयी दोनों महिलाएं लड्डू की पत्नी हैं और वे सगी बहन हैं.
एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सबों को पकड़ा. लड्डू गिरोह का सरगना है और नितेश व टीपू व अपनी दोनों पत्नियों के सहयोग से यह अब तक शास्त्रीनगर, राजीव नगर, दीघा, हवाइअड्डा व फुलवारी इलाके में कई चेन छिनतई की घटना को अंजाम दे चुका है. इन लोगों के पास से नौ सोने की चेन, एक बाइक व पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. लड्डू कभी अपनी पहली पत्नी को तो कभी दूसरी पत्नी को बाइक पर बैठा कर घटना को अंजाम देता था.
सरगना लड्डू ने पिछले साल दुकान खोली थी, लेकिन वह नहीं चली. इसी बीच उसने दोनों सगी बहनों से शादी कर ली. इसके बाद उसका खर्च बढ़ गया. ऐसे में लड्डू व उसकी पहली पत्नी ने राजीव नगर इलाके में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना सफल रही और तब ताबड़तोड़ कई उन्होंने घटनाएं कीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement