Advertisement
पंडारक में युवक को गोली मारी
पंडारक : थाना क्षेत्र के ममरखावाद चौक के निकट शस्त्र अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक दिलीप राय को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना मंगलवार की दोपहर की है. सूचना मिलते ही पंडारक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. इस बीच ग्रामीणों ने जख्मी को उपचार हेतु पंडारक अस्पताल में […]
पंडारक : थाना क्षेत्र के ममरखावाद चौक के निकट शस्त्र अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक दिलीप राय को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना मंगलवार की दोपहर की है. सूचना मिलते ही पंडारक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. इस बीच ग्रामीणों ने जख्मी को उपचार हेतु पंडारक अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया. गोली घुटना के निकट लगी थी. जानकारी के अनुसार जख्मी मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा गांव के नया टोला का रहनेवाला है.
प्राप्त समाचार के अनुसार आज दोपहर दिलीप राय ममरखावाद चौक स्थित एक सैलून में अपना बाल कटा रहे थे. इसी दौरान हथियारों से लैस पांच अपराधी वहां पहुंच गये तथा उसे सैलून से जबरन खींच कर गंगा नदी की ओर ले जाने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement