17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी राजू साव हत्याकांड: सुराग तलाशने मुंबई जायेगी पुलिस

पटना : किराना व्यवसायी राजू साव (32) हत्याकांड में अनुसंधान के लिए पटना पुलिस मुंबई जायेगी. खबर है कि मुंबई हाइकोर्ट में 307 के एक केस का ट्रायल होनेवाला है. इस केस में राजू साव गवाह था. अब जांच का विषय यह है कि राजू की हत्या साक्ष्य मिटाने के लिए की गयी है या […]

पटना : किराना व्यवसायी राजू साव (32) हत्याकांड में अनुसंधान के लिए पटना पुलिस मुंबई जायेगी. खबर है कि मुंबई हाइकोर्ट में 307 के एक केस का ट्रायल होनेवाला है. इस केस में राजू साव गवाह था. अब जांच का विषय यह है कि राजू की हत्या साक्ष्य मिटाने के लिए की गयी है या फिर कुछ और मामला है.
फिलहाल इस शक की धुंधली तसवीर को साफ करने के लिए पुलिस की तफतीश जारी है. मंगलवार को पटना पुलिस ने इस मामले में पटना के अलावा बाढ़ में भी कई लोगों से पूछताछ की है. मृतक के तीन अन्य भाइयों से भी पूछताछ हुई है.
दरअसल रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर, खेमनीचक में रविवार की रात राजू साव की हत्या के बाद पुलिस को अब तक लोकल स्तर पर कोई सफलता नहीं मिली है. शूटर कौन थे, हत्या क्यों की गयी, किसके इशारे पर हत्या हुई है, हत्या का लाइनर कौन है, यह सभी सवाल अभी अनुत्तरित हैं.
पुलिस के पास इसका अभी जवाब नहीं आया है. घटना के बाद पुलिस ने राजू की दुकान में काम करनेवाले तीनों कर्मचारियों से पूछताछ की थी, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा है. इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर तीनों को रामकृष्णानगर थाने पर बुलाया गया. वहां पर सिटी एसपी पूर्वी श्याली धूरत ने भी पूछताछ की है.
पुलिस ने इस मामले में मंगलवार की देर रात कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान गोपालपुर से शातिर अपराधी कैलू समेत पांच लोगों को उठाया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
उधर अनुसंधान के क्रम में पुलिस की एक टीम बाढ़ भी गयी थी. वहां पर राजू के तीन अन्य भाई रहते हैं. उनसे भी जानकारी ली गयी है, लेकिन वहां भी किसी प्रकार के दुश्मनी व धमकी की बात सामने नहीं आयी है. पीएलएफआइ कनेक्शन को पुलिस इनकार कर रही है. जल्द खुलासा का पुलिस ने दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें