27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम खरीदेगा पांच फॉगिंग मशीन

15 जून तक हो जायेगी मशीनों की आपूर्ति , लोगों को मच्छरों से मिलेगी राहत पटना :नगर निगम क्षेत्र में रहने वाली 20 लाख की आबादी मच्छर से परेशान हैं. इन्हें मच्छर के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन पांच वाहन युक्त फॉगिंग मशीन की खरीदारी करेगा, जिसे 15 जून तक आपूर्ति होने […]

15 जून तक हो जायेगी मशीनों की आपूर्ति , लोगों को मच्छरों से मिलेगी राहत
पटना :नगर निगम क्षेत्र में रहने वाली 20 लाख की आबादी मच्छर से परेशान हैं. इन्हें मच्छर के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन पांच वाहन युक्त फॉगिंग मशीन की खरीदारी करेगा, जिसे 15 जून तक आपूर्ति होने की संभावना है. हालांकि, निगम क्षेत्रों के लिए पांच मशीन पर्याप्त नहीं है. निगम प्रशासन का कहना है कि स्थायी समिति के निर्णय के आलोक में पांच मशीन खरीदी जा रही है. मशीन की सफलता व आवश्यकता अनुसार और मशीन की खरीदारी की जायेगी.
एक मशीन की लागत है 6.5 लाख : स्थायी समिति व निगम बोर्ड ने पांच मशीन खरीदने के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए कहा था कि बुडको के माध्यम से खरीदारी सुनिश्चित करें. साथ ही बुडको द्वारा चयनित एजेंसी की मशीन की कीमत तय की गयी. इसके अनुसार एक मशीन की कीमत 6.5 लाख रुपये हैं. हालांकि, स्थायी समिति ने चयनित एजेंसी का सर्विस सेंटर पटना में है या नहीं, गारंटी अवधि में मशीन खराब होने पर क्या व्यवस्था है.
साथ ही फॉगिंग से छिड़काव के लिए प्रशिक्षण की क्या व्यवस्था है आदि जानकारी ली थी. इस सवाल के जवाब में एजेंसी ने कहा कि राजधानी में एजेंसी का सर्विस सेंटर है और गारंटी अवधि में मशीन खराब होने पर 24 से 48 घंटे के भीतर दुरुस्त किया जायेगा. निगम कर्मियों को भी एजेंसी प्रशिक्षण देगा.
एक मशीन से चल रहा काम : नगर निगम में चार अंचल हैं. लेकिन, सिर्फ नूतन राजधानी अंचल में एक फॉगिंग मशीन है. इस मशीन से सिर्फ वीवीआइपी व सरकारी समारोह के दौरान फॉगिंग की जाती है.
हालांकि, निगम प्रशासन की मानें तो रोटेशन के आधार पर वार्ड स्तर पर फॉगिंग करायी जाती है, लेकिन हकीकत यह है कि फॉगिंग सिर्फ कागज पर ही हो रही है. गौरतलब है कि वर्ष 2012 में 59 छोटी फॉगिंग मशीन की खरीदारी की गयी, जिसमें से एक भी मशीन दुरुस्त नहीं है. स्थिति यह है कि इन छोटे फॉगिंग मशीन में मामूली गड़बड़ी है, जिसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें