पटना : राजधानी पटना से सटे फुलवारी में एक बुजुर्ग ने छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने उस बुजुर्ग के हाथ पांव बांध दिये और जमकर पिटाई की. जानकारी के मुताबिक जावेद नाम का बुजुर्ग आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और उसके साथ गंदा काम करना शुरू कर दिया. बच्ची स्थानीय दुकान से बिस्कुट लाने गयी थी. इसी दौरान आरोपित बुजुर्ग ने उसे अपने घर में बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी के बाद सबसे पहले उस आरोपी की जमकर पिटाई की और जूतों की माला पहनाकर टोले में घुमाया. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बच्ची घर में अकेली थी और पास की दुकान पर गयी थी. बच्ची को अकेला पाकर बुजुर्ग ने इस हरकत को अंजाम दिया. घर पहुंचने के बाद पीड़ित बच्ची ने मां-बाप से बताया कि उसके साथ मोहल्ले के दादा ने गंदी हरकत की. उसके बाद परिजनों ने टोला के लोगों को यह बात बतायी.