पटना : बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए सोमवार को जदयू से शरद यादव और आरसीपी सिंह और राजद से राम जेठमलानी और मीसा भारती ने नामांकन का परचा दाखिल किया. बाकी की एक सीट पर भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार गोपाल नारायण सिंह मंगलवार को नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. सभी पांचों उम्मीदवार के निर्विरोध निर्वाचित हो जाने का रास्ता साफ हो गया है. विधान परिषद की सात सीटों के लिए महागंठबंधनकीओर से जदयू के गुलाम रसूल बलियावी व सीपी सिन्हा, राजद से कमर आलम और रणविजय सिंह, कांग्रेस के तनवीर अख्तर के नाम हैं. इस दौरान नामांकनके साथ पेश किये गये एफिडेविट मेंसभी ने अपनी संपत्तिकी जानकारीभी दी है.रामजेठमलान,मीसा, शरदसमेत अन्य उम्मीदवारों के पास कितनी हैसपत्ति जानें….
पांच लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं जेठमलानी
संपत्ति 58 करोड़ से अधिक
नकद नकद दस लाख
चल संपत्ति 58. 82 करोड़ रुपये
अचल संपत्ति 1.96 करोड़ रुपये
ज्वेलरी : मात्र 60 ग्राम सोना
अन्य : पांच लाख की रोलेक्स ब्रांड घड़ी, 3. 60 लाख रुपये की बेसकीमती स्टोन
शरद के पास 80 हजार रुपये नकद, संपत्ति 1.48 से 2.18 करोड़ हुई
नकद : 80 हजार रुपये
बैंक : 25 लाख रुपये
शरद के पास 80 हजार रुपये नकद, संपत्ति 1.48 से 2.18 करोड़ हुई
नकद : 80 हजार रुपये
बैंक : 25 लाख रुपये
पत्नी के बैंक खाते में : चार लाख
ज्वेलरी : 3.50 लाख रुपये का सोना, पत्नी के पास 12 लाख रुपये का सोना
जमीन : 2.81 करोड़ खेती की जमीन, पत्नी के नाम 3.35 करोड़ रुपये की जमीन.
संपत्ति में वृिद्ध : शपथ पत्र के मुताबिक जमीन की कीमत बढ़ने से यादव की संपत्ति में 1.48 करोड़ से 2.18 करोड़ की वृद्धि हुई है. बैंक डिपोजिट में मामूली वृद्धि , लेकिन पत्नी के बैंक खाते में राशि चार लाख से बढ़ कर 15 लाख रुपये हाे गयी है.
आरसीपी की 1.7 करोड़ की संपत्ति छह साल में हो गयी 2.53 करोड़ की
बैंक : 1.92 करोड़
ज्वेलरी : पत्नी के पास 15 लाख रुपये का सोना, आरसीपी के पास 13 लाख का सोना
चल संपत्ति : 2. 53 करोड़ रुपये और पत्नी के नाम से 15.37 लाख रुपये की संपत्ति
अचल संपत्ति : 4.86 लाख रुपये बताया है.
मकान : नहीं
संपत्ति में वृिद्ध : छह साल पूर्व जो साेने-चांदी थी, उनमें कोई वृद्धि नहीं हुई है. पूर्व की अचल संपत्ति की मार्केट वेल्यू बढ़ने के कारण संपत्ति में उछाल आया है. पूर्व में उनके पास जहां 1.7 करोड़ की संपत्ति थी, बाजार दर बढ़ने के कारण यह छह साल में 2.53 करोड़ की हो गयी है़
रणविजय कुमार सिंह के पास है एक लाख नकदरणविजय कुमार सिंह ने अपने पास नकद के रूप में एक लाख रुपया दिखाया है. वहीं पत्नी के पास नकद के रूप में 1.6 लाख रुपये नकद बताया गया है. श्री सिंह के द्वारा विधानसभा सचिवालय को दिये ब्योरे में बताया है
चल संपत्ति : 1.74 करोड़ रुपये , पत्नी के पास चल संपत्ति 28 लाख रुपये कीमत की
कुल संपत्ति : 2.76 करोड़ रुपये की
दो सालों में मीसा भारती की संपत्ति में हुई तीन लाख की बढ़ोतरी
जमीन : 83 लाख रुपये की, पति के नाम 48 लाख की जमीन
वाहन : एक लाख की पुरानी महिंद्रा मैक्स पीकअप है.
ज्वेलरी : 24.30 लाख रुपये का गहना, पति शैलेश के पास 20.60 लाख रुपये का गहना
बैंक में : 7 लाख, पति के खाते में 10 लाख, बेिटयों के खाते में 25.50 लाख रुपये.
संपत्ति में वृद्धि : 2014 के लोकसभा चुनाव से अब तक तीन लाख बढी. लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी 83 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी. अभी उन्होंने 86 लाख रुपये बताया हैै.
दो सालों में बलियावी की संपत्ति में 83 लाख रुपये की हुई बढ़ोतरी
नकद : 77 हजार रुपये नकद
चल संपत्ति : 68 लाख
अचल संपत्ति : 33 लाख रुपये
जून 2014 में बलियावी के पास अचल संपत्ति मात्र 10.68 लाख और पत्नी के नाम पर 3.41 लाख रुपये थी.
संपत्ति में वृिद्ध : जदयू के राज्यसभा सदस्य गुलाम रसूल बलियावी के जून, 2014 में राज्यसभा सदस्य बनने के बाद करीब 83 लाख रुपये की संपत्ति अधिक हो गयी. जून 2014 में करीब 14 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी. सोमवार को जारी शपथ पत्र के मुताबिक अब उनकी संपत्ति 97 करीब 97 लाख रुपये की हो गयी है.
कमर आलम के पास पौने तीन करोड़ की संपत्ति
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम के पास नकद केरूप में एक लाख रुपये है. वहीं उनकी पत्नी के पास 1.06 लाख रुपये नकद है.
चल संपत्ति: 1.74 करोड़ रुपये की संपत्ति तो उनकी पत्नी के पास 28 लाख रुपये की चल संपत्ति है.
अचल संपत्ति : 2.76 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति है.
सीपी सिन्हा के पास हैं नकद 46 हजार रुपये
जदयू के विधान परिषद के लिए उम्मीदवार सी पी सिन्हा के पास नकद 46 हजार रुपये हैं.
बैंक में : तीन बैंक खातों में कुल 13.30 लाख रुपये है.
जमीन : जहां 76 लाख रुपये की कृषि भूमि है वहीं 4.52 लाख रुपये की गैर कृषि भूमि है.
27 लाख की संपत्ति के मालिक हैं तनवीर
विधान परिषद के लिए नामांकन परचा भरनेवाले कांग्रेस के तनवीर अख्तर 27 लाख 42 हजार की संपत्ति के मालिक हैं.
नकद :42 हजार
चल संपत्ति : 12 लाख
अचल संपत्ति : 15 लाख
अन्य : पत्नी के नाम से नौ लाख की संपत्ति है. तमिलनाडू ओपेन यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमए की डिग्री हासिल की है.