28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी सर्वमान्य नेता : प्रभात झा

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी व देश के सर्वमान्य नेता हैं. केंद्र में सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. जदयू व भाजपा में अटूट संबंध है, इसे लेकर किसी को गलतफहमी में रहने की जरूरत नहीं […]

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी व देश के सर्वमान्य नेता हैं. केंद्र में सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. जदयू व भाजपा में अटूट संबंध है, इसे लेकर किसी को गलतफहमी में रहने की जरूरत नहीं है.

15 साल तक बिहार को लूटा
सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में श्री झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नीतीश कुमार व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संसद में बजट पर भाषण के दौरान तारीफ की. दोनों बीमारू राज्य रहे हैं. 15 साल तक बिहार को बुरी तरह लूटा गया. बिहार को वेंटिलेटर से निकाल कर जिस तरह से प्रशासनिक क्षमता का उपयोग कर नीतीश व सुशील मोदी ने खड़ा किया है, वह मिसाल है. श्री झा ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक रुपये किलो नमक व गेहूं तथा दो रुपये किलो चावल, शून्य फीसदी ब्याज दर पर ऋण की सुविधा देने सहित विभिन्न योजनाओं की तारीफ की.

जन्मस्थली का होगा विकास
उन्होंने कहा कि बिहार आने के बाद पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू से मुलाकात हुई. जिस प्रकार अयोध्या विश्व के नक्शे पर है, उसी प्रकार भारत के नक्शे पर सीता जी की जन्मस्थली को लाया जायेगा. सीता जी की जन्मस्थली पुनौरा को विकसित किया जायेगा. यहां दो करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही विद्यापति की जन्मस्थली बिस्फी के विकास के लिए 46 लाख 80 हजार रुपये, मंडन मिश्र की जन्मस्थली महिषी उग्रतारा के विकास के लिए तीन करोड़ 33 लाख रुपये खर्च करने की योजना है. राज्य में रामायण सर्किट व शिव सर्किट के विकास के लिए केंद्र सरकार ने आठ करोड़ रुपये दिये हैं. कालीदास की ज्ञान स्थली उच्चैट के विकास के लिए राज्य सरकार ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता डॉ सूरजनंदन मेहता, निवेदिता सिंह, संजय मयूख, अशोक भट्ट व राजीव रंजन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें