Advertisement
कीचड़ भरे रास्ते पर चलना मुश्किल
राजधानी से सटा इलाका खेमनीचक अब भी विकास से कोसों दूर है़ कई मूलभूत सुविधाएं यहां नहीं हैं सड़क कीचड़ से दलदलनुमा हो गया है़ फुलवारीशरीफ : खेमनीचक रोड में और सरकार की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. राजधानी में सरकार के शीर्ष स्तर पर एक ओर जहां स्वच्छता को […]
राजधानी से सटा इलाका खेमनीचक अब भी विकास से कोसों दूर है़ कई मूलभूत सुविधाएं यहां नहीं हैं सड़क कीचड़ से दलदलनुमा हो गया है़
फुलवारीशरीफ : खेमनीचक रोड में और सरकार की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. राजधानी में सरकार के शीर्ष स्तर पर एक ओर जहां स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम हो रहे हैं, वहीं खेमनीचक विकास से कोसों दूर है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि खेमनीचक में नाला निर्माण कार्य के साथ ही सड़क निर्माण का टेंडर भी पास किया जाना चाहिए था ताकि सड़क और नाला का निर्माण एक साथ हो जाता. हलकी बारिश में ही खेमनीचक और आसपास के इलाकों में सड़कों का हाल बेहाल है . कीचड़ से सनी सड़कों से होकर गुजरने को लोग विवश हैं. इस मार्ग से आने-जानेवाले वाहनों से लोगों के कपड़े रोज गंदे होते हैं.
इधर, ठेकेदार का कहना है कि मात्र पचास फुट ही नाला का निर्माण बाकी है.खबर है कि टेंडर नहीं होने से इस बरसात के पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पायेगा.
इसका खामियाजा खेमनीचक और आसपास लोगों को झेलना तय है. बाइपास से खेमनीचक रोड में उतरते ही नाला निर्माण कार्य पर नजर पड़ती है. नाला निर्माण कार्य करीब पूरा होने पर है , लेकिन सड़क मिट्टी और कीचड़ से सना है. गड्ढों में पानी भरा है. कीचड़ से होकर गुजरने में बाइक सवार गिर जा रहे हैं.
क्या कहना है विधायक का: विधायक डॉ रामानंद यादव कहते हैं पहले यह इलाका फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था.पिछले परिसीमन में यह इलाका फतुहा विस क्षेत्र के अंतर्गत आ गया है. मुख्यमंत्री नगर विकास योजना समेत अन्य योजनाओं से करोड़ों की राशि खर्च कर नाला और सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement