Advertisement
शांतिपूर्ण संपन्न हुए सभी 10 चरणों के चुनाव
पुलिस मुख्यालय ने बताया 4 हजार लोगों की हुई गिरफ्तारी, 330 वाहन हुए जब्त, 2.20 लाख रुपये बरामद पटना : राज्य में एक महीने से थोड़ा ज्यादा समय तक 10 चरणों में चले पंचायत चुनाव का समापन सोमवार को हो गया. इस लंबी चुनावी प्रक्रिया में हिंसा की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई और न […]
पुलिस मुख्यालय ने बताया 4 हजार लोगों की हुई गिरफ्तारी, 330 वाहन हुए जब्त, 2.20 लाख रुपये बरामद
पटना : राज्य में एक महीने से थोड़ा ज्यादा समय तक 10 चरणों में चले पंचायत चुनाव का समापन सोमवार को हो गया. इस लंबी चुनावी प्रक्रिया में हिंसा की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई और न ही कोई बड़ी नक्सली घटना हुई.
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बिहार पुलिस समेत अन्य सभी फोर्सों को बधाई देते हुए एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि इस चुनावी महासमर को कराने में 28 हजार की संख्या में जिला पुलिस, बीएमपी की 65 कंपनी, 5 हजार सैप के जवान और करीब 30 हजार होम गार्ड के जवान लगाये गये थे. इसके अलावा कई संवेदनशील स्थानों पर केंद्रीय आर्म्स पुलिस फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में केंद्र से मांगने के बाद भी कोई फोर्स मुहैया नहीं करायी गयी थी. बिहार पुलिस के जवानों ने अपनी बदौलत शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान करीब चार हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
330 वाहन, 2.20 लाख रुपये, 9 अवैध हथियार, 341 कारतूस और सात बम बरामद किये गये हैं. पंचायत चुनाव में 24 हजार से अधिक नक्सल प्रभावित बूथ और 93 हजार 740 सामान्य बूथ थे. वाबजूद इसके किसी तरह की कोई बड़ी हिंसा या नक्सली वारदात चुनाव के दौरान नहीं हुई.
चुनाव के दौरान बूथ पर किसी की मौत या बड़ी हिंसा नहीं हुई है. नवादा, लखीसराय, नालंदा, भोजपुर जिलों में चुनाव के दौरान कुछ हंगामा और मारपीट की घटना हुई है. इन मामलों में एफआइआर करके इनकी जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement