Advertisement
प्रखंड में महिलाओं ने जमकर किया मतदान
पंडारक : सोमवार को महिलाओं ने जमकर अपने मतधिकार का प्रयोग किया. महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रही थी. मारपीट की छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर प्रखंड के 15 पंचायतों में चुनाव चार बजे शाम तक शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. प्रत्याशियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप की कई सूचना प्रखंड मुख्यालय स्थित चुनाव नियंत्रण कक्ष में दी जा रही […]
पंडारक : सोमवार को महिलाओं ने जमकर अपने मतधिकार का प्रयोग किया. महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रही थी. मारपीट की छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर प्रखंड के 15 पंचायतों में चुनाव चार बजे शाम तक शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
प्रत्याशियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप की कई सूचना प्रखंड मुख्यालय स्थित चुनाव नियंत्रण कक्ष में दी जा रही थी, लेकिन जांच के बाद अधिकांश सूचना गलत साबित हो रहे थे. प्रखंड मुख्यालय स्थित चुनाव नियंत्रण कक्ष में चुनाव का संचालन कर रहे जिले के अपर समाहर्ता (एसडीएम) ने बताया की मतदान शांतिपूर्ण रहा. कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है.
लेकिन मतदान के दौरान चुनावी खामियां नजर आयी. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए लड़ रहे प्रत्याशियों के मतपत्र में काफी गड़बड़ी पायी गयी. चक्रजलाल के बूथ संख्या 152 लेमूआवाद के बूथ संख्या 41 गोवासा शेखपुरा के बूथ संख्या 87 व पश्चिमी पंडारक के बूथ संख्या 57 पर पंचायत समिति सदस्य के लिए लड़ रहे कई प्रत्याशियों के नाम व चुनाव चिन्ह मतपत्र में नहीं थे. ये सारे मत पत्र आधे अधूरे थे. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा प्रसाद ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चार बूथों पर दोबारा मतदान कराया जायेगा.जहां मत पत्र आधे अधूरे थे. उन्होंने बताया कि प्रखंड में 62 से 65 प्रतिशत लोगों ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement