28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने भांजीं लाठियां और छोड़े आंसू गैस के गोले, तब माने प्रदर्शनकारी

दुकानदार हत्याकांड. डेढ़ घंटे तक एनएच जाम, गाड़ियों के शीशे चटकाये पटना : शिवनगर, खेमनीचक में रविवार की रात राजू साव की हत्या के बाद सोमवार की सुबह जम कर हंगामा हुआ. स्थानीय लोगाें ने खेमनीचक मोड़ के सामने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. करीब 10.30 बजे से पूरे डेढ़ घंटे तक सड़क जाम […]

दुकानदार हत्याकांड. डेढ़ घंटे तक एनएच जाम, गाड़ियों के शीशे चटकाये
पटना : शिवनगर, खेमनीचक में रविवार की रात राजू साव की हत्या के बाद सोमवार की सुबह जम कर हंगामा हुआ. स्थानीय लोगाें ने खेमनीचक मोड़ के सामने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. करीब 10.30 बजे से पूरे डेढ़ घंटे तक सड़क जाम किया गया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने पहले लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, आक्रोशित लोग नहीं मानें. इतना ही नहीं सड़क पर मौजूद करीब एक दर्जन ट्रक व बस केशीशे ताेड़ दिये गये. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. तब जाकर लोग सड़क से हटे.
लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा : दरअसल सड़क जाम दो कारणों को लेकर किया गया था. पहला मामला राजू साव की हत्या का था. स्थानीय लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा व नौकरी की भी डिमांड की गयी. वहीं, खेमनीचक में लिंक रोड के खराब होने की भी शिकायत लोग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर आरके नगर पुलिस व मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे थे. लगातार लोगों से वार्ता चल रही थी.
पुलिस का कहना था कि उनकी डिमांड को आगे बढ़ाया जायेगा, पर लोग मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान हाइवे पूरी तरह से जाम हो गया. गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों का शीशा तोड़ने शुरू कर दिया. इस पर बौखलायी पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. करीब 15 मिनट तक चली पुलिसिया कार्रवाई के बाद जाम समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें