30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट खेलने के विवाद में फायरिंग

मसौढ़ी : गुरुवार की देर शाम क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर थाना के दाउदपुर मुहल्ले में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक युवक घायल हो गया. इसे लेकर शुक्रवार को फिर दोनों पक्ष भिड़ गये. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दर्जन भर घरों की खपरैल छत को तोड़ दिया […]

मसौढ़ी : गुरुवार की देर शाम क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर थाना के दाउदपुर मुहल्ले में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक युवक घायल हो गया. इसे लेकर शुक्रवार को फिर दोनों पक्ष भिड़ गये. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दर्जन भर घरों की खपरैल छत को तोड़ दिया व एक युवक को मारपीट घायल कर दिया.
फिर दूसरे पक्ष ने एक पक्ष के पड़ोसी के घरों में घुस कर पांच लोगों को पीट कर घायल कर दिया. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. इस दौरान उन्‍होंने हवा में आधा दर्जन गोलियां भी दागीं. मौके पर पहुंची पुलिस के खिलाफ उन्‍होंने नारेबाजी भी की.
जानकारी के मुताबिक दाउदपुर स्थित मैदान में बीते गुरुवार को क्रिकेट खेलने के दौरान मुहल्ले के दो पक्ष आपस में बेल्‍ट व डंडे के साथ भिड़ गये थे. बीचबचाव कर रहे मुहल्ले के रूपेश कुमार का दूसरे पक्ष के कुणाल, आशीष,नीतीश व राजा ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया.
देर रात रूपेश के समर्थन में एक पक्ष ने राजा व उसके साथियों के घरों के आसपास हंगामा मचाया. इसे लेकर शुक्रवार को राजा के पक्ष में लोगों ने रूपेश के मुहल्ले में हंगामा मचाया और करीब पंद्रह घरों की खपरैल छत को तोड़ दिया और लालबाबू रविदास को पीट उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष ने राजा के मुहल्ले में जम कर हंगामा मचाया और शादी की तैयारी कर रहे राजा के पड़ोसी मो रसीद के घर में घुस कर टेंट का काम कर रहे मनीष कुमार समेत मो रसीद,विक्‍की आलम,अख्‍तरी खातून व जरीना खातून को मारपीट कर सिर फोड़ दिया.
इस दौरान दोनों पक्षों ने करीब पांच चक्र हवा में गोलियां भी दागीं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के खिलाफ उन्‍होंने जम कर नारेबाजी भी की. बाद में मामला किसी तरह शांत हुआ. पुलिस के मुताबिक घटना का तत्कालिक कारण भले ही क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ विवाद है, लेकिन वास्‍तविक कारण होली के मौके पर मटका फोड़ने को लेकर
दोनों पक्षों में हुआ विवाद बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें