Advertisement
सभी स्कूलों में टंगेंगे शिक्षकों के फोटो
पटना : राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों के फोटो टंगेंगे. स्कूल के बच्चे इन फोटो के आधार पर शिक्षकों की उपस्थिति की भी मॉनीटरिंग करेंगे. अगर शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर हुए, तो उन कार्रवाई भी की जायेगी. शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें, तो गरमी की छुट्टियों के बाद इसे फेजवाइज लागू किया […]
पटना : राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षकों के फोटो टंगेंगे. स्कूल के बच्चे इन फोटो के आधार पर शिक्षकों की उपस्थिति की भी मॉनीटरिंग करेंगे. अगर शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर हुए, तो उन कार्रवाई भी की जायेगी. शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें, तो गरमी की छुट्टियों के बाद इसे फेजवाइज लागू किया जायेगा.
पहले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में इसकी शुरुआत होगी, जहां से शिक्षकों के गैरहाजिर होने की ज्यादा शिकायतें मिलती हैं. शिक्षकों के फोटो के साथ उनके नाम और विषय भी लिखे जायेंगे, ताकि बच्चों को पता चल सके किस पीरियड में किस शिक्षक को पढ़ाना है. सूत्रों की मानें तो स्कूलों में शिक्षकों के अटेंडेंस बनाने के लिए फेजवाइज बायोमीटरिक मशीन भी लगायी जायेगी. इसकी शुरुआत शहरी स्कूलों से होगी और धीरे-धीरे सभी स्कूलों में इसे लगाया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनेगा.
शिक्षा विभाग शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में लगातार रहे इसके लिए निरीक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी तैयारी कर रही है. प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जायेगा. अगर बिना सूचना के शिक्षक गायब हुए तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement