17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में कांग्रेस की होगी वापसी : संजय निरुपम

पटना : पूर्व सांसद व मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरुपम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो साल के काम-काज में मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल है. केंद्र सरकार जनता से किये गये वायदे पर खरा नहीं उतरी है. केवल योजनाओं के नाम बदलने में […]

पटना : पूर्व सांसद व मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरुपम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो साल के काम-काज में मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल है. केंद्र सरकार जनता से किये गये वायदे पर खरा नहीं उतरी है. केवल योजनाओं के नाम बदलने में सरकार माहिर है. आनेवाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की देश में वापसी होगी. बिहार में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. आपराधिक घटनाओं पर सरकार कार्रवाई कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय सदाकत आश्रम में वे गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आदर्श सांसद ग्राम अभियान के तहत जब वे बनारस में जायापुर गांव में कोई बदलाव नहीं ला सके, तो अन्य जगहों के विकास की बात बेईमानी है. काशी-क्योटो के बीच हुए एग्रीमेंट में अब तक कुछ नहीं हुआ है.
प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विधान परिषद की सीट के लिए शुक्रवार तक फैसला हो जायेगा. वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रीता बहुगुणा जोशी ने बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. वे गुरुवार को रांची जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें