36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर निराश दंपती को मिल गया जीने का सहारा

डीएम का जनता दरबार पत्नी को 50 हजार का लोन, पति को विकलांग पेंशन और बेटी का होगा स्कूल में नामांकन पटना : पटना यूनिवर्सिटी का चपरासी क्वार्टर गिरने से अपना बहुत कुछ गंवा चुके बाजार समिति, रामपुर के दिव्यांग राहुल प्रसाद ने पिछले छह सालों में मदद के लिए कई जगह गुहार लगायी. कोई […]

डीएम का जनता दरबार पत्नी को 50 हजार का लोन, पति को विकलांग पेंशन और बेटी का होगा स्कूल में नामांकन
पटना : पटना यूनिवर्सिटी का चपरासी क्वार्टर गिरने से अपना बहुत कुछ गंवा चुके बाजार समिति, रामपुर के दिव्यांग राहुल प्रसाद ने पिछले छह सालों में मदद के लिए कई जगह गुहार लगायी. कोई उनकी फरियाद नहीं सुन रहा था. गुरुवार को वे डीएम के जनता दरबार में पहुंचे.
यहां पर उन्हें प्रशासनिक सहारा मिल गया. डीएम ने उनकी समस्या को सुन कर कहा कि राहुल प्रसाद को विकलांग पेंशन मिलेगा, उनकी पत्नी नीलम को रोजगार के लिए पचास हजार रुपये का लोन मिलेगा और इकलौती बेटी का शहर के किसी अच्छे स्कूल में नामांकन हो जायेगा. डीएम एसके अग्रवाल ने बताया कि इनका परिवार बहुत जरूरतमंद है. पेंशन के साथ मुद्रा योजना के लिए यह परिवार योग्य है. अगले गुरुवार तक इन्हें सभी लाभ मिल जायेंगे. राहुल प्रसाद ने बताया कि वे 13 जुलाई 2010 को पत्नी, ढाई साल की बेटी तनु, भाई और भतीजे के साथ पिता के नाम पर अलॉटेड क्वार्टर में सोये हुए थे.
उनके पिताजीबजरंगी प्रसाद उस वक्त पटना यूनिवर्सिटी के प्रेस में मशीनमैन थे. उन्होंने खतरनाक घोषित हो चुके क्वार्टर को नहीं छोड़ा था. छत भरभरा कर गिर गयी. इसके कारण राहुल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी थी. राहुल का एक हाथ दब गया जिसे बाद में काटना पड़ा. दूसरा हाथ भी लगभग बेकार हो गया. पत्नी का जबड़ा फ्रैक्चर हो गया था. पूरा परिवार समस्याओं से घिर गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें