Advertisement
कहीं हंगामा, तो कहीं भीड़ को खदेड़ा
बाढ़ : नौवें चरण के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं ने बाढ़ प्रखंड में काफी उत्साह से वोट डाले. अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों और उसके आसपास कड़े इंतजाम किये गये थे. बाढ़ के 199 मतदान केंद्रों पर पंचायत स्तरीय निगरानी टीम बनायी गयी थी. कई […]
बाढ़ : नौवें चरण के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं ने बाढ़ प्रखंड में काफी उत्साह से वोट डाले. अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों और उसके आसपास कड़े इंतजाम किये गये थे. बाढ़ के 199 मतदान केंद्रों पर पंचायत स्तरीय निगरानी टीम बनायी गयी थी.
कई स्थानों पर मतदान केंद्रों के बाहर जमी भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया. भेटगांव पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 37 पर मतदाताओं को चार बजे के बाद मतदानकर्मी द्वारा मताधिकार का प्रयोग नहीं करने के आदेश पर जम कर हंगामा हुआ.
बाद में बचे हुए मतदाताओं को मतदान कराया गया. रहिमापुर रूपस पंचायत के तहत मतदान केंद्र संख्या 12 व 13 को आदर्श मतदान केंद्र पर पेयजल की कमी दिन के दस बजते ही मतदाताओं को परेशान किया. हासनचक मतदान केंद्र संख्या नौ पर सुबह के दस बजे तक 537 मतदाताओं ने सिर्फ 125 मतदाता ही वोट देने पहुंचे थे. इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं में उत्साह की कमी नजर आयी. ठीक इसके विपरीत नवादा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 134 पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. वहीं मिल्लकीचक, बेढ़ना, नदावां, डुमरिया व मलाही सहित कई गांवों के पास पुलिस ने मतदान केंद्र के आसपास जुटी भीड़ को खदेड़ दिया.
मॉडल बूथ के पंडाल में आग से अफरा-तफरी : बाढ़. गुरुवार की अहले सुबह बाढ़ के अचुआरा मध्य विद्यालय में स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 12 और 13 के पंडाल में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. हालांकि , मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार इस मतदान केंद्र में जब सुबह में मतदानकर्मी सो रहे थे. अचानक पंडाल में आग लग गयी. इस घटना में कुछ हिस्सा जल गया. घटना की अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
14 लोग हिरासत में : बाढ़. प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर कार्रवाई करते हुए विभिन्न मतदान केंद्रों के आसपास मंडरा रहे 14 लोगों को हिरासत में लिया है. बाढ़ के थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को हिरासत लिये गये सभी लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. उन्हें एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया था.
अथमलगोला में मॉडल बूथ बना मजाक : अथमलगोला . आदर्श मध्य विद्यालय नीरपुर में बूथ नंबर 66 और 67 को मॉडल बूथ तो बना दिया गया था, लेकिन सुविधाओं की भारी कमी देखी गयी. प्रखंड के अधिकाश बूथ पर मतदाताओं को चिलचिलाती धूप से बचाव का कोई इंतजाम नहीं ही किया गया था. मॉडल बूथ पर स्वास्थ कर्मी और सुरक्षाकर्मी तो मौजूद थे, लेकिन नवजात और बच्चों के लिए की गयी व्यवस्था असंतोषजनक थी. उस बूथ का आलम यह था की दो बजे के आसपास ही 65 प्रतिशत मतदान हो चूका था. 66 नंबर बूथ पर अपना मत डालने पहुंचे मतदाता को फौरन इसलिए वापस होना पड़ा.
क्योंकि उनका मत पहले ही किसी ने दाल दिया था. कल्याणपुर डीह में स्थित 22 नंबर बूथ पर दबंगो के कब्जे की शिकायत पर देर शाम प्रशासन के आला अफसरों की टीम ने पहुंच कर मतदान कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement