30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी मोरचे पर फेल हुई है भाजपा

मोदी सरकार के दो साल के कामकाज पर जदयू ने कहा पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, दंगे को दूर करने के नाम पर केंद्र की सत्ता हथियानेवाली भाजपा सभी मोरचे पर फेल हो गयी है. भाजपा नेता सुशील मोदी किस आधार पर […]

मोदी सरकार के दो साल के कामकाज पर जदयू ने कहा
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, दंगे को दूर करने के नाम पर केंद्र की सत्ता हथियानेवाली भाजपा सभी मोरचे पर फेल हो गयी है. भाजपा नेता सुशील मोदी किस आधार पर कह रहे हैं कि देश में अच्छे दिन का आगाज हो गया?
लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार में घूम-घूम कर नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन दो साल हो गये वो वादा, वादा ही रह गया. प्रधानमंत्री बने के बाद नरेंद्र मोदी को उस वीडियो को दिखाना चाहिए, जिसमें उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को कहा था. बिहार के युवाओं से नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, आज एक भी बिहारी युवा को रोजगार नहीं मिला.
संजय सिंह ने पूछा है कि काले धन का क्या हुआ? कहां नरेंद्र मोदी ये कहते थे कि 100 दिन में पूरा काला धन लायेंगे और उसे हर भारतीय के खाते में 15 लाख डलवायेंगे. आज 24 महीने हो गये, कहां गया वो वादा? कहां गयी वो कसमें? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी हैं.
उन्होंने देश में एक मुहिम चलायी है. शराबबंदी को लेकर और ये मुहिम रंग ला रही है. देश में हर जगह नीतीश कुमार का सम्मान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा के मैदान में स्पेशल पैकेज के नाम पर छद्म रूप लिया और काउन-डाउन कर रहे थे तो वो पूरी तरह से लाफ्टर चैनल के हंसोड़ लग रहे थे. ये पूरी दुनिया को मालूम है कि भारत में कोई हल्ला पार्टी है वो भाजपा है. भाजपा नेता बरसने से ज्यादा गरजते हैं और ये सच है कि जो गरजता है वह कभी नहीं बरसता है.
दो साल में प्रचार का ढिंढोरा : राजीव रंजन प्रसाद
पटना . प्रदेश जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि केंद्र की सत्ता पर दो साल से काबिज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अरबों रुपये खर्च करके केवल प्रचार का ढिंढोरा पीटा है. जन कल्याण और देश के विकास का कोई काम नहीं किया है. केवल विदेशों की सैर और रेडियो पर मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने कभी देश पर ध्यान नहीं दिया और ना ही लोगों के मन की बात सुनी.
दो साल उपलब्धि विहीन : नवल
पटना. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल आजादी के बाद के भारतीय इतिहास के सबसे उपलब्धि विहीन साल साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि दो साल में ही सरकार की सारी फ्लैगशिप योजनाएं दम तोड़ चुकी हैं. खुद आरबीआइ के गवर्नर भारतीय अर्थव्यवस्था की तुलना अंधों में काना राजा से कर रहे. वादे बड़े-बड़े पर हकीकत ऊंची दुकान फीकी पकवान जैसी है.
मोदी हैं अहसानफरामोश नेता : रणवीर
पटना. जदयू के विधान पार्षद डाॅ रणवीर नंदन ने कहा है कि सुशील मोदी अहसानफरामोश नेता हैं. उनके दल के नेता या बाहर के जिन नेताओं ने उनकी मदद की, उसे ठुकराना मोदी की आदत है. जब वे संगठन की राजनीति में हाथ–पांव मार रहे थे, तो वे बाबू लाल मरांडी ही थे, जिन्होंने सुशील मोदी को भाजपा विधानमंडल दल का नेता बनवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें