Advertisement
टेंपो में छूट गये 1.45 लाख डर कर कहा-हो गयी लूट
राइस मिल के स्टाफ से हुई लूट झूठी निकली पटना : मुजफ्फरपुर से दानापुर लौट रहे राइस मिल कर्मचारी प्रिंस का 1.45 लाख रुपये सोमवार की देर रात एक ऑटो में छूट गया. जब कर्मचारी को पैसा छूटने का एहसास हुआ, तो वह डर गया. उसने मिल मालिक को इसकी जानकारी दी. पैसे तुरंत बरामद […]
राइस मिल के स्टाफ से हुई लूट झूठी निकली
पटना : मुजफ्फरपुर से दानापुर लौट रहे राइस मिल कर्मचारी प्रिंस का 1.45 लाख रुपये सोमवार की देर रात एक ऑटो में छूट गया. जब कर्मचारी को पैसा छूटने का एहसास हुआ, तो वह डर गया. उसने मिल मालिक को इसकी जानकारी दी. पैसे तुरंत बरामद हो सके, इसलिए कर्मचारी व मिल मालिक सुजीत कुमार गुप्ता ने पैसे लूटे जाने की एफआइआर दर्ज करा दी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हो गया कि पैसे लूटे नहीं, बल्कि ऑटो में छूट गये. पैसे की बरामदगी के लिए सीसीटीवी के वीडियो फुटेज के माध्यम से ऑटो की तलाश की जा रही है. इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि झूठी जानकारी देकर पुलिस को परेशान किया गया है. इस संबंध में राइस मिल मालिक व कर्मचारी पर कार्रवाई की जा रही है.
मुजफ्फरपुर से पैसा लेकर आया था पटना : दानापुर के गोला रोड में सुजीत कुमार की राइस मिल है. प्रिंस वहीं का कर्मचारी है और वह सोमवार को मुजफ्फरपुर से व्यवसायियों से चावल का बकाया पैसा 1.45 लाख व पांच किलो लीची का पैकेट लेकर रात में मीठापुर बस स्टैंड में उतरा.
वहां से उसने टेंपो लिया और करबिगहिया जंकशन पहुंच गया. इसके बाद महावीर मंदिर छोर पर दानापुर की ओर जाने वाले टेंपो को पकड़ा. फिर पारस हॉस्पिटल के पास वह लीची का पैकेट लेकर उतर गया और रुपये वाला बैग टेंपो में ही भूल गया. कर्मचारी प्रिंस ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मालिक सुजीत के कहने पर लूट होने की झूठी बात बतायी थी. मालिक ने ही कहा था कि लूट बताने पर पुलिस तेजी से कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement