Advertisement
पेंट्रीकार में यात्रियों को अब मिलेगा मनपसंद खाना
पटना : लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें पेंट्रीकार से मनपसंद खाना मिलेगा. इसे लेकर योजना बनायी जा रही है. रेलवे की यह सुविधा अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है. रेलवे के अनुसार यह स्पेशल आॅर्डर चार घंटे पहले पेंट्रीकार में यात्रियों को देना होगा. छोटे […]
पटना : लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें पेंट्रीकार से मनपसंद खाना मिलेगा. इसे लेकर योजना बनायी जा रही है. रेलवे की यह सुविधा अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है. रेलवे के अनुसार यह स्पेशल आॅर्डर चार घंटे पहले पेंट्रीकार में यात्रियों को देना होगा. छोटे बच्चों को पेंट्रीकार के माध्यम से दूध मिल सके, इस पर भी काम चल रहा है.
पेंट्रीकार का बनाया जायेगा मेन्यू चार्ट : पेंट्रीकार का एक मेन्यू चार्ट भी बनाया जायेगा. इसमें खाने की पूरी जानकारी रेट के साथ यात्रियों को दी जायेगी. ऐसा करने से यात्रियों को भी रेट के बारे में पूरी जानकारी होगी और उन्हें खाने से लेकर चाय के रेट के बारे में पूछना नहीं पड़ेगा.
मालूम हो कि रेट को लेकर यात्रियों व पेंट्रीकार के वेंडरों के बीच हमेशा हंगामा होता है. रेट चार्ट तैयार होने से यह हंगामा बंद हो जायेगा. वहीं वेंडर भी मनमाने ढंग से पैसा नहीं वसूल पायेंगे. यात्री रेल का अपना पेयजल पीएं, इसे लेकर भी रेलवे यात्रियों को जागरूक करेगा. खाना आॅर्डर करते समय जब किसी यात्री को पानी खरीदना हो, तो वे वेंडर से रेल नीर मांगें. अगर वेंडर मना करता है, तो उसकी शिकायत पेंट्रीकार मैनेजर से करें व रेलवे की साइट पर भी करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement