17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल पर्षद और नगर निगम के एक-एक पदाधिकारी की जिम्मेवारी तय

पटना : 20 दिनों के बाद राजधानी में माॅनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसको लेकर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने नगर निगम और बिहार राज्य जल पर्षद के के एक-एक अधिकारियों की जिम्मेवारी तय करते […]

पटना : 20 दिनों के बाद राजधानी में माॅनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसको लेकर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने नगर निगम और बिहार राज्य जल पर्षद के के एक-एक अधिकारियों की जिम्मेवारी तय करते हुए संयुक्त आदेश जारी किया है. साथ ही विद्युत बोर्ड, नगर आवास विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जल संसाधन, पथ निर्माण, भवन निर्माण, जिला प्रशासन, आरक्षी प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र और आवास बोर्ड को भी सहयोग करने का आग्रह किया है.
एक जून तक सभी पंप हाउस को करना है दुरुस्त : निगम क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी के लिए बीआरजेपी के 26 पंप हाउस, नगर निगम के 10 पंप हाउस और एक पंप हाउस बिहार राज्य आवास बोर्ड का है.
इन सभी पंप हाउसों को बीआरजेपी के मुख्य अभियंता एक जून तक पूरी तरह दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही इन पंप हाउस पर मॉनसून के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पेसू को सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि बारिश होने पर पंप हाउस संचालित होने में कोई दिक्कत नहीं हो. निगम क्षेत्र में नौ बड़े नाले और 172 छोटे नाले हैं. इन नालों की एक जून तक शत-प्रतिशत उड़ाही करनी है, ताकि पंपिंग स्टेशन तक पानी पहुंचने में अवरूद्ध नहीं हाे.
स्टैटिक दल : बीआरजेपी व नगर निगम अपने-अपने पंपिंग स्टेशनों पर सहायक व कनीय अभियंताओं की प्रतिनियुक्त स्टैटिक दल के रूप में करेंगे. इस दल की ड्यूटी आठ-आठ घंटे की होगी.
इनकी जिम्मेवारी होगी कि पंपिंग स्टेशन निर्बाध रूप से संचालित हो. मोबाइल दल : बीआरजेपी व नगर निगम के छह मोबाइल दल गठित किये गये हैं, जो 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. इस दल के प्रभारी पर्षद के सहायक अभियंता या कनीय अभियंता होंगे. इस दल के साथ रिपेयर गैंग, मरम्मत औजार, स्पेयर पार्ट्स भी होंगे, जो शिकायत मिलने पर तत्काल समाधान की प्रक्रिया पूरी करेंगे. इस दल को बड़े-छोटे नालों की निगरानी की भी जिम्मेवारी दी गयी है.
सुपर मोबाइल दल : जलजमाव की स्थिति में जल निकासी से संबंधित सभी कार्य की रिपोर्ट और निगरानी के लिए बीआरजेपी के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में तीन सुपर मोबाइल दल व एक सुरक्षित मोबाइल दल गठित किये गये हैं. यह दल स्टैटिक दल व मोबाइल दल के कार्यों की निगरानी करेंगे. सुरक्षित दल में अतिरिक्त अभियंताओं व कर्मचारियों को रखा गया है, जो आवश्यकता अनुसार प्रतिनियुक्त होंगे.
वैकल्पिक रूप में पोर्टेबल पंप भी सुरक्षित
नगर आयुक्त ने अपने संयुक्त आदेश में चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि जलजमाव वाले इलाकों को चिह्नित करें और इन इलाकों से जल निकासी के लिए पोर्टेबल पंप की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें. नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में 15 डीजल पंप, कंकड़बाग में 12 और बांकीपुर अंचल में आठ पंप हैं. इसके अलावा दस डीजल पंप खरीदा जा रहे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी डीजल पंप को ससमय दुरुस्त कर लें, ताकि आपात स्थिति में डीजल पंप से पानी निकासी हो सके.
बनाया नियंत्रण कक्ष
मॉनसून के दौरान जलजमाव से संबंधित शिकायत प्राप्त करने को लेकर निगम मुख्यालय में नियंत्रित कक्ष बना गया है. इस कक्ष में टीवी भी लगाया जा रहा है, ताकि नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी व कर्मचारी जलजमाव की खबरों से अपडेट रहें. नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्टों में अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें