Advertisement
पालकी व निशान ध्वज शोभायात्रा निकली
पटना सिटी : …मेरे सिर सदा तेरा हाथ रहे, सांईं बाबा तेरा साथ रहे, …मेरे घर के सामने सांईंनाथ तेरा मंदिर बन जाये, … सांईं बाबा मैंने लगन लगा ली आदि मधुर भजनों के बीच मंगलवार को सांईं भक्तों ने पालकी व निशान ध्वज शोभायात्रा निकाली. श्री शिरडी सांईं बाबा के तृतीय सांईं महोत्सव पर […]
पटना सिटी : …मेरे सिर सदा तेरा हाथ रहे, सांईं बाबा तेरा साथ रहे, …मेरे घर के सामने सांईंनाथ तेरा मंदिर बन जाये, … सांईं बाबा मैंने लगन लगा ली आदि मधुर भजनों के बीच मंगलवार को सांईं भक्तों ने पालकी व निशान ध्वज शोभायात्रा निकाली.
श्री शिरडी सांईं बाबा के तृतीय सांईं महोत्सव पर श्री सांईं परिवार की ओर से दो जगहों से पालकी यात्रा निकाली गयी. हाजीगंज से परिवार के संस्थापक अध्यक्ष उज्ज्वल राय, अध्यक्ष राहुल रंजन, विवेक जायसवाल, विजय राय, दिनेश मंडल, सचिन कुमार सिंह व संयोजक आशीष रंजन के नेतृत्व में सांईं भक्तों ने पालकी निशान यात्रा निकाली. दूसरा जत्था शिव सांईं मंदिर नित्यानंद के कुआं से निकला.
इसका नेतृत्व त्रिभुवन जी महाराज व मदन गुप्ता ने किया. दोनों जत्थे भगत सिंह चौक पहुंचे , जहां पर भव्य आरती की गयी. इसके बाद मच्छरहट्टा, खाजेकलां व नवाब बहादुर रोड होते हुए सुदर्शन पथ के रास्ते सांईं बाबा के मंदिर नित्यानंद के कुआं पहुंचा. शोभायात्रा में शामिल सांईं भक्त महिला, पुरुष व बच्चे भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे. बुधवार को सांईं बाबा की विशेष पूजा-अर्चना व भजन संध्या और 26 को भंडारा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement