Advertisement
आदर्श नगर में टावर लगाने का विरोध
दर्जनों नागरिकों ने की थाने में शिकायत फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के आदर्श नगर में मोबाइल का टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने जम कर विरोध किया . इस दौरान घंटों हंगामा कर लोगों ने टावर लगाने आये कर्मचारियों और मजदूरों को खदेड़ दिया . कॉलोनी में इसे लेकर भारी अफरा- तफरी मची रही . दो […]
दर्जनों नागरिकों ने की थाने में शिकायत
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के आदर्श नगर में मोबाइल का टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने जम कर विरोध किया . इस दौरान घंटों हंगामा कर लोगों ने टावर लगाने आये कर्मचारियों और मजदूरों को खदेड़ दिया . कॉलोनी में इसे लेकर भारी अफरा- तफरी मची रही .
दो माह पहले भी इसी बात को लेकर लोगों ने विरोध जताया था तब टावर लगाने का काम बंद कर दिया गया था . दोबारा जब मंगलवार को टावर लगाने कर्मचारियों और मजदूरों का दल पहुंचा तब लोगों ने फिर से विरोध करते हुए काम बंद करा दिया . टावर लगाने आये लोग हटने को तैयार नहीं हो रहे थे तब दोनों ओर से तनातनी हो गयी.
लोगों का कहना है कि घनी आबादी में टावर लगाने से कई तरह की परेशानी होगी . इसी मामले को लेकर आदर्श नगर के साठ से अधिक लोगों ने स्थानीय फुलवारीशरीफ थाना में शिकायत करते हुए आवेदन दिया है . लोगों ने नगर पर्षद में भी इसी मामले को लेकर आवेदन दिया है. इधर, टावर लगवा रहे अरुण वर्मा का कहना है कि बेवजह लोग टावर लगाने का विरोध कर रहे हैं. फुलवारीशरीफ के दर्जनों इलाकों में मकानों में पहले से टावर लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement