पटना/ फुलवारीशरीफ: गौरीचक थाना क्षेत्र के मुहानापर गांव में सोमवार की रात 20 वर्षीय युवक इंद्रजीत कुमार की गोली मार की हत्या कर दी गयी. हत्यारे शव को पास के कुएं में फेंक कर फरार हो गये.
सुबह जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस मामले में पांच लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंद्रजीत पटना के विद्यालय में इंटर का छात्र है.
मंगलवार को स्कूल बंद होने की वजह से वह सोमवार की रात गांव पहुंचा. गौरीचक मुख्यालय से गांव जाते समय कुछ बदमाशों ने उक्त युवक को पेट में गोली मार दी और उसे बेहोशी की हालत में गांव के समीप कुएं में फेंक कर फरार हो गये. देर रात तक जब इंद्रजीत घर नहीं पहुंचा, तो उसके पिता सुदामा प्रसाद ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान उसे कुएं में युवक के शव होने की सूचना मिली. शव को कुएं से निकाला गया. पुलिस हत्या के कारणों के बारे में कुछ कहने से बचती नजर आयी.
ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद में युवक की हत्या की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार का कहना है कि संदिग्ध कारणों से हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नामजद आरोपितों के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.