30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकरा हुआ जंकशन गोलंबर, बढ़ी परेशानी

निर्माण कार्य ने बढ़ायी मुसीबत पटना : जीपीओ गोलंबर से चिरैयाटांड़ पुल तक बन रहे पुल निर्माण कार्यों के चलते इधर से होकर गुजरने वाले लोगों की परेशानी अधिक बढ़ गयी है. दरअसल निर्माण कार्य का दायरा बढ़ कर जंकशन गोलंबर तक पहुंच गया है. निर्माण स्थल को घेरे जाने से जंकशन गोलंबर का पूर्वी […]

निर्माण कार्य ने बढ़ायी मुसीबत
पटना : जीपीओ गोलंबर से चिरैयाटांड़ पुल तक बन रहे पुल निर्माण कार्यों के चलते इधर से होकर गुजरने वाले लोगों की परेशानी अधिक बढ़ गयी है. दरअसल निर्माण कार्य का दायरा बढ़ कर जंकशन गोलंबर तक पहुंच गया है. निर्माण स्थल को घेरे जाने से जंकशन गोलंबर का पूर्वी व पश्चिमी दोनों छोर काफी संकरा हो गया है. इसकी वजह से फ्रेजर रोड से रेलवे स्टेशन तथा न्यू मार्केट से निकल कर चिरैयाटांड़ पुल की तरफ जाने वाले वाहन बुरी तरह फंस रहे हैं. सोमवार को इसके चलते दोपहर से लेकर देर शाम तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही.
गोलंबर व निर्माण घेरे के बीच संकरा रास्ता : गोलंबर व निर्माण घेरा के बीच काफी कम जगह शेष रह गयी है. इस जगह पर भी ऑटो को नियंत्रित कर चलाने की जगह निर्धारित कर दी गयी है. इसके चलते गोलंबर का पूर्वी हिस्सा लगभग ब्लॉक सा हो गया है. पश्चिमी हिस्से में भी निर्माण कार्य गोलंबर से सटा है. स्टेशन रोड से लेकर जीपीओ गोलंबर तक चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए आगे जाने वाले लोग मीठापुर आरओबी को इस्तेमाल करना अधिक पसंद कर रहे हैं.
ट्रेन पकड़नेवालों की बढ़ी परेशानी : इसके चलते खास कर ट्रेन पकड़ने वालों की परेशानी अधिक बढ़ गयी है. शाम को संपूर्णक्रांति व राजधानी सहित कई ट्रेनों के वक्त इतनी अधिक भीड़ रहती है कि गाड़ी लेकर जंकशन के अंदर पहुंचना नामुमकिन सा हो जा रहा है. चार पहिया वाहन से आने वाले यात्री फ्रेजर रोड में उतर कर पैदल ही अपना सामान लेकर स्टेशन परिसर में पहुंच रहे हैं.
इस बार शुरू हो सकती है पटना डेंटल कॉलेज में पढ़ाई
15 दिनों के अंदर आयेगी डीसीआइ की टीम, निरीक्षण के बाद रिपोर्ट
पटना : पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल में इस बार 40 सीटों पर डेंटल की पढ़ाई हो सकती है. क्योंकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि उसने डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. कमियां दूर करने के साथ ही अस्पताल प्रशासन ने सभी लिस्ट डीसीआइ को भेज दी है. उम्मीद है कि 15 दिनों के अंदर डीसीआइ की टीम पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण कर सकती है. टीम सुविधाओं की जानकारी लेगी और इसके बाद अपना फैसला सुनायेगी.
कॉलेज में 20नये प्रोफेसरों की पोस्टिंग के साथ उपकरणों की खरीदारी हुई है.
– फैकल्टी में स्टाफ मेंबरों की भरती
– अलग से एक्सरे रूम की व्यवस्था
इस सप्ताह हो सकती है प्राचार्य की नियुक्ति
पटना : सरकारी डेंटल कालेज में प्राचार्य की नियुक्ति की अधिसूचना इस सप्ताह जारी हो सकती है. डेंटल कालेज के प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को सौंप दी है. मालूम हो कि राजकीय डेंटल कॉलेज में वर्ष 2011 से प्राचार्य का पद पर पटना मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य को दिया गया है. अभी तक कालेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें