Advertisement
कमेटी की पेशकश पर सेवादार देने लगे आवेदन
अब तक 42 सेवादार दे चुके हैं आवेदन पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पुराने लंगर हाॅल, जोगा निवास, सिंगापुर निवास व गुरु गोविंद सिंह बालक हाइस्कूल समेत अन्य पुराने भवनों में रहनेवाले सेवादारों ने प्रबंधक कमेटी की पेशकश के बाद कार्यालय […]
अब तक 42 सेवादार दे चुके हैं आवेदन
पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पुराने लंगर हाॅल, जोगा निवास, सिंगापुर निवास व गुरु गोविंद सिंह बालक हाइस्कूल समेत अन्य पुराने भवनों में रहनेवाले सेवादारों ने प्रबंधक कमेटी की पेशकश के बाद कार्यालय में आवेदन देना आरंभ कर दिया है. प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 42 सेवादारों ने आवेदन दिया है.
क्या है मामला
दरअसल पुराने भवन में रह रहे सेवादारों को प्रबंधक कमेटी ने गुरु के बाग गुरुद्वारा में बनाये गये 80 फ्लैटों में शिफ्ट होने या फिर किराये के मकान में जाने पर एक लाख रुपये तोहफा देने की पेशकश की थी. इसके बाद संशय के बीच 42 सेवादारों ने प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में आवेदन दिया है. तख्त साहिब में लगभग 141 स्थायी व 80 अस्थायी सेवादार हैं.
कमेटी सेवादारों से आवास खाली करा कर पुराने भवन को तोड़ कर पांच जनवरी, 2017 को तख्त साहिब में आयोजित होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव में शामिल होनेवाली संगत के लिए टेंट सिटी का निर्माण करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement