30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता संपोषित अपराध के सामने पुलिस लाचार : मंगल

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में सत्ता संपोषित अपराध के सामने पुलिस भी लाचार हो गयी है. समाज का कोई भी तबका अब सुरक्षित नहीं रह गया है. पत्रकारों पर हमला हो रहे हैं. ऐसे में बिहार में लोकतंत्र कैसे सुरक्षित रहेगा. सही बात कहने और लिखने […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में सत्ता संपोषित अपराध के सामने पुलिस भी लाचार हो गयी है. समाज का कोई भी तबका अब सुरक्षित नहीं रह गया है. पत्रकारों पर हमला हो रहे हैं. ऐसे में बिहार में लोकतंत्र कैसे सुरक्षित रहेगा. सही बात कहने और लिखने पर पहरा लगाया जा रहा है.
पांडेय शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने और मौजूद भाजपा नेताओं ने जगह मिलने पर पास दिया जायेगा कृपया गोली ने मारें स्लोगन वाला स्टिकर जारी किया और अपनी गाड़ियों में लगाया. पांडेय ने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि जब चाहते हैं घटनाओं का अंजाम दे देते हैं.
जदयू के विधान पार्षद हीरा बिंद ने भी पत्रकार को धमकी दिलवायी. लालू-राबड़ी के शासनकाल में भी पत्रकारों की हत्या हुई थी. राजदेव रंजन के पहले भी दो पत्रकारों की हत्या कर दी गयी थी. किसी घटना में अब तक कुछ नहीं हुआ. सुरक्षा के नाम पर सजायाप्ता कैदी शहाबुद्दीन को पुलिस किसी वीआइपी की तरह लग्जेरियस गाड़ी में भागलपुर जेल ले गयी.
जेल से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पेशी के दौरान बिंदी यादव के जेब से 50 हजार रुपये मिले. जनहित में भाजपा ने स्टिकर जारी किया है. इसे लोगों को वितरित किया जायेगा. पिछले एक सप्ताह में बैंक डकैती और लूट की घटना हो चुकी है. चार माह के भीतर सत्तारुढ़ दल के 14 विधायकों, विधान पार्षद और सांसदों पर आपराधिक मुकदमा हुआ है. नीतीश कुमार शासन नहीं संभल पा रहे हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. इस मौके पर सांसद आरके सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय मयूख और पूर्व विधायक संजय टाइगर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें