23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास-विप प्रत्याशी चयन के लिए लालू अधिकृत

पटना : राजद संसदीय बोर्ड ने राज्यसभा और विधान परिषद के प्रत्याशी चुनने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया है. पार्टी की संसदीय बोर्ड के इस निर्णय के बाद अब प्रसाद एक-दो दिनों के अंदर विधान परिषद और राज्यसभा के प्रत्याशी का चयन करेंगे. यह निर्णय पार्टी की प्रदेश संसदीय […]

पटना : राजद संसदीय बोर्ड ने राज्यसभा और विधान परिषद के प्रत्याशी चुनने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया है. पार्टी की संसदीय बोर्ड के इस निर्णय के बाद अब प्रसाद एक-दो दिनों के अंदर विधान परिषद और राज्यसभा के प्रत्याशी का चयन करेंगे. यह निर्णय पार्टी की प्रदेश संसदीय बाेर्ड और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर 11 बजे से शुरू हुई प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से लालू प्रसाद को प्रत्याशी चयन के लिए अधिकृत किया गया. पुन: एक बजे से केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रदेश संसदीय बोर्ड के निर्णय को स्वीकार करते हुए प्रसाद को प्रत्याशी चयन की जिम्मेवारी सौंपी गयी. पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद, तस्लीमुद्दीन, रघुवंश प्रसाद सिंह और प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद कोप्रत्याशी के चयन के लिए अधिकृत किया गया है.
वे ही अब उम्मीदवारों का चयन करेंगे. प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, भोला प्रसाद यादव, मुद्रिका सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह, अब्दुल गफूर, चंद्रिका राय, राम विचार राय, शिवचंद्र राम, अनिता देवी, प्रेमा चौधरी, प्रगति मेहता आदि मौजूद थे. वहीं, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रेमचंद्र गुप्ता, मनोज झा, जगदानंद सिंह, तस्लीमुद्दीन, रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रभुनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें