36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

117 घंटे, 15 जान लेने के बाद डॉक्टरों ने तोड़ी हड़ताल

पीएमसीएच. डायरेक्टर इन चीफ के साथ तीन घंटों की बैठक के बाद काम पर लौटे सभी हड़ताली जूनियर डॉक्टर पीएमसीएच में 117 घंटों से चली आ रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गयी. इस दौरान 15 मरीजों की जान गयी. एनएमसीएच में भी हड़ताल खत्म हो गयी है. पटना : पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों […]

पीएमसीएच. डायरेक्टर इन चीफ के साथ तीन घंटों की बैठक के बाद काम पर लौटे सभी हड़ताली जूनियर डॉक्टर
पीएमसीएच में 117 घंटों से चली आ रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गयी. इस दौरान 15 मरीजों की जान गयी. एनएमसीएच में भी हड़ताल खत्म हो गयी है.
पटना : पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल 117 घंटे चली और इस दौरान 15 मरीजों की जान गयी. हड़ताल के छठे दिन भी जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही के चलते तीन मरीजों की जान गयी. इनमें दो मरीज पहले से भरती थे, जबकि एक बुजुर्ग महिला को शुक्रवार को ही इमरजेंसी में लाया गया था.
पीएमसीएच में हड़ताल से पहले पूर्णिया के सुधीर झा नाम के एक मरीज का इलाज चल रहा था. सुधीर को सबसे पहले डायलिसिस विभाग में भरती कराया गया. सीनियर डॉक्टरों ने बाद में उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ट्रांसफर कर दिया. वहां उनकी तबीयत और अधिक खराब हो गयी और शुक्रवार दोपहर एक बजे मौत हो गयी. इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल हुए राजीव पासवान और 69 साल की एक महिला की भी मौत हो गयी.
डॉक्टर भेज रहे अन्य अस्पताल
पीएमसीएच में भले ही हड़ताल का असर खत्म होने का दावा किया जाये, लेकिन वहां के डॉक्टर अभी भी मरीजों का इलाज नहीं कर रहे. हड़ताल के छठे दिन आनेवाले कई मरीजों को डॉक्टरों ने आइजीआइएमएस सहित दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया.
ह्दय रोग से ग्रसित श्याम पासवान को पीएमसीएच में डॉक्टरों ने भरती नहीं किया. श्याम पासवान के बेटे सोनू ने बताया कि ओपीडी में डॉक्टरों ने देखा लेकिन जब इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, तो डॉक्टर दूसरे अस्पताल में इलाज करने को बोल रहे थे. मजबूरन दूसरे अस्पताल की ओर रुख करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें