17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12368 बूथों पर मतदान कल

पटना : राज्य में आठवें चरण के मतदान का शोर शुक्रवार को थम गया. इस चरण में राज्य के 12368 बूथों पर रविवार को वोट डाले जायेंगे. आठवें चरण में राज्य के 32 जिलों के 55 प्रखंडों के 861 पंचायतों में मतदान कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि रविवार […]

पटना : राज्य में आठवें चरण के मतदान का शोर शुक्रवार को थम गया. इस चरण में राज्य के 12368 बूथों पर रविवार को वोट डाले जायेंगे. आठवें चरण में राज्य के 32 जिलों के 55 प्रखंडों के 861 पंचायतों में मतदान कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि रविवार को होनेवाले चुनाव में जिला परिषद के सदस्य के 121 पदों, पंचायत समिति के सदस्यों के 1188 पदों, मुखिया के 861 पदों, सरपंच के 861 पदों, ग्राम पंचायत सदस्य के 11878 पदों और कचहरी सदस्य के 11878 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए 12368 मतदान दल का गठन किया गया है.
जबकि 3563 गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस चरण में कुल 7524 मतदान भवन व 150 मोबाइल बूथ बनाये गये हैं. आठवें चरण में 32 लाख 26 हजार 684 पुरुष और 28 लाख 33 हजार 433 महिला मतदाता और 139 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मतदान के दौरान आनेवाली शिकायतों के निष्पादन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. इसकी दूरभाष संख्या 0612-2506180, 0612-2506181 व 0612-2506827 और फैक्स संख्या 0612-2507847 है. नियंत्रण कक्ष सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक कार्यरत रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें