पटना :बिहारमें राजधानी पटनास्थित एक्जीबिशन रोड में हुए हंगामे व उपद्रव के मामले में गांधी मैदान थाने में दर्ज कांड संख्या में 150/16 में पुलिस ने शुक्रवार को बिल्डर अनिल सिंह के महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर- 601 की कुर्की-जब्ती की. इस दौरान पुलिस को थोड़ी देर के लिए परेशान हुई, जब अनिल सिंह के परिजनों ने फ्लैट का दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस ने दरवाजे का लॉक ही तोड़ कर हटा दिया था.
इसके बाद महिला पुलिस घर में प्रवेश की. यह प्रक्रिया 12 बजे दिन में शुरू हुई और देर रात तक चली. इस दौरान उक्त फ्लैट में रखे कुरसी-टेबुल, फ्रीज, टीवी, एयर कूलर, पंखा, झूमर, बेड, परदा, दरवाजा, सेप्टिक टंकी आदि अपने साथ ले गये. बेड को नीचे उतारने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गये, क्योंकि वह काफी भारी थे. कुर्की-जब्ती प्रक्रिया मजिस्ट्रेट नीलू पॉल के नेतृत्व में की गयी.