Advertisement
अधिवक्ता संघ का चुनाव कल
पटना : जिला अधिवक्ता संघ (डीबीए) पटना का द्विवार्षिक चुनाव 21 मई को होगा. इस चुनाव में 21 विभिन्न पदों के लिए 74 अधिवक्ता मैदान में हैं. उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. निर्वाचन अधिकारी ने लगभग दो हजार अधिवक्ताअों की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है. सूची […]
पटना : जिला अधिवक्ता संघ (डीबीए) पटना का द्विवार्षिक चुनाव 21 मई को होगा. इस चुनाव में 21 विभिन्न पदों के लिए 74 अधिवक्ता मैदान में हैं. उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. निर्वाचन अधिकारी ने लगभग दो हजार अधिवक्ताअों की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है.
सूची में शामिल अधिवक्ता ही अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के दिन उन्हें संघ द्वारा निर्गत परिचयपत्र या चुनाव अधिकारी द्वारा निर्गत पहचानपत्र या पैन कार्डदिखाना होगा.
निष्पक्ष व निर्विवाद चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में रवींद्र कुमार सिन्हा की नियुक्ति की गयी है. अलग-अलग पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची : संघ के अध्यक्ष पद के लिए दीप नारायण दूबे व सुधीर कुमार सिन्हा सहित छह प्रत्याशी, जबकि महासचिव पद के लिए अरविंद कुमार सिन्हा व अशोक यादव समेत छह लोग मैदान में हैं.
उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए अजय कुमार मिश्रा, एमए खान समेत दस प्रत्याशी, संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए 14 प्रत्याशी, सहायक सचिव के तीन पदों के लिए 10 प्रत्याशी, एग्जिक्यूटिव के सात पदों के लिए 20 प्रत्याशी, विजिलेंस के लिए तीन, ऑडिटर के के लिए दो व ट्रेजरर के लिए तीन अधिवक्ता मैदान में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement