Advertisement
नगर निगम में रिक्त पदों को देख चकराये मंत्री
मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का निकालेंगे समाधान पटना : पटना नगर निगम व बिहार राज्य जल पर्षद में पदाधिकारियों की कमी को जान नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी भौचक्क रह गये. गुरुवार को मैराथन बैठक के दौरान जब पदाधिकारियों ने स्वीकृत 193 पदों में कार्यरत महज नौ कर्मियों के बल पर सेवा बहाल […]
मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का निकालेंगे समाधान
पटना : पटना नगर निगम व बिहार राज्य जल पर्षद में पदाधिकारियों की कमी को जान नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी भौचक्क रह गये. गुरुवार को मैराथन बैठक के दौरान जब पदाधिकारियों ने स्वीकृत 193 पदों में कार्यरत महज नौ कर्मियों के बल पर सेवा बहाल रखने की जानकारी दी, तो मंत्री को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतनी कम संख्या के बल पर कैसे काम होगा.
उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम व बिहार राज्य जल पर्षद में पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर एक-दो दिनों में मुख्यमंत्री से मिलकर कोई रास्ता निकालेंगे. उन्होंने बताया कि नगर निकाय के नौ हजार पदों पर नियुक्ति के लिए वित्त विभाग को पत्र भेजा गया है.
बैठक के बाद नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि पटना नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के स्वीकृत तीनों पद रिक्त हैं. संयुक्त नगर आयुक्त के आठ पदों में सात रिक्त हैं, मुख्य नगर अभियंता का स्वीकृत एक पद रिक्त है, अपर नगर आयुक्त के स्वीकृत चारों पद रिक्त हैं, अधीक्षण अभियंता के स्वीकृत तीन पद रिक्त हैं, मुख्य अभियंता जलापूर्ति के स्वीकृत एक पद रिक्त है, पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार में स्वीकृत अधीक्षण अभियंता के तीनों पद रिक्त हैं, कार्यपालक अभियंता के 10 पद स्वीकृत हैं जिसमें नौ पद रिक्त हैं, पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार में निदेशक शहरी योजना का पद रिक्त है, सहायक अभियंता के 34 पदों में 32 पद रिक्त हैं, सहायक अभियंता के चारों पद रिक्त हैं, सहायक अभियंता जलापूर्ति के पांचों पद रिक्त हैं.
पदाधिकारियों के रिक्त पदों को जान उन्होंने कहा कि मंत्री चाहे जितना समय काम कर ले जब अधिकारी व कर्मचारी ही नहीं रहेंगे, तो जनता की सेवा कौन करेगा. उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों ने अपनी पीड़ा बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement