Advertisement
हाफिज बने 14 बच्चों की दस्तारबंदी
चौथा जलसा -ए- दस्तारबंदी समारोह फुलवारीशरीफ : इसलामिक विद्वान मौलाना अनवारुल्लाह फलक ने कहा कि कुरान पढ़ना और पढ़ाना सवाब है . यहां तक कुरान सुनना भी सवाब का काम है . कुरान अल्लाह की किताब है. वे गुरुवार की देर शाम फुलवारीशरीफ के मिन्हाज नगर में जामिया फैजुल हिदाया अल इसलामिया में 14 बच्चों […]
चौथा जलसा -ए- दस्तारबंदी समारोह
फुलवारीशरीफ : इसलामिक विद्वान मौलाना अनवारुल्लाह फलक ने कहा कि कुरान पढ़ना और पढ़ाना सवाब है . यहां तक कुरान सुनना भी सवाब का काम है . कुरान अल्लाह की किताब है. वे गुरुवार की देर शाम फुलवारीशरीफ के मिन्हाज नगर में जामिया फैजुल हिदाया अल इसलामिया में 14 बच्चों के हाफिज बनने के अवसर पर जलसा- ए- दस्तारबंदी समारोह में बोल रहे थे.
मौलाना ने हाफिज बने बच्चों और उनके अभिवावकों को मुबारकबाद दी. मौके पर इमारत- ए -शरिया के उपसचिव मौलान सलाउल होदा कासमी ने कहा कि वैसे बच्चे जो हाफिज बने हैं उन पर अल्लाह की खास मेहरबानी होती है. मौके पर मौलाना बासीत नदवी ,मौलाना नुरुल हक रहमानी , इमरान नदवी , मुफ्ती शकील अहमद कासमी , मुफ्ती इशत्याक आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर जामिया फैजुल हिदाया अल इसलामिया के सचिव मौलाना सबाउर्रहमान ने मदरसा के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य गरीब बच्चे को शिक्षित करना है.
जान निसार अख्तर ,सादमान मल्लिक ,मो नादीर हुसैन,मो रिजवान ,मो शहनबाज आलम ,मो इरशद ,मो इसलाइल ,मो सालिम जफर , मो शाहिद ,मो शाकीर ,मो शब्बीर ,मो दिलशाद यासीन ,मो तनवीर व मो मुनव्वर अली . जलसा का आगाज मौलान रमजान अली के तिलावत कलाम पाक से हुआ.
अध्यक्षता मौलान कासीम ने की व संचालन महताब आलम ने किया. मौके पर मो आफताब आलम ,नजमुल हसन नजमी ,खुर्शीद आलम , कौसर खान , मो नइम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement