17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार जैसा गंठबंधन होता, तो रिजल्ट कुछ और : नीतीश

पटना : पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि जो जीते हैं, सबको बधाई है. उन्होंने कहा कि जो रिजल्ट है, वह बिल्कुल एक्सपेक्टेड लाइन पर है. कोई भी परिणाम आश्चर्यजनक नहीं है. चुनाव अभियान के दौरान जो दिख रहा था, वैसे ही नतीजे सामने आये हैं. अगर […]

पटना : पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि जो जीते हैं, सबको बधाई है. उन्होंने कहा कि जो रिजल्ट है, वह बिल्कुल एक्सपेक्टेड लाइन पर है. कोई भी परिणाम आश्चर्यजनक नहीं है. चुनाव अभियान के दौरान जो दिख रहा था, वैसे ही नतीजे सामने आये हैं.
अगर असम में कांग्रेस ने बिहार जैसा गंठबंधन किया होता, तो वहां परिणाम कुछ और होता. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को मेरी बधाई है. मुख्यमंत्री ने कहा, केरल में एलडीएफ जीता है. हम केरल गये थे. पश्चिम बंगाल बगल में है. वहां से आनेवाले लोगों से जो सूचना मिल रही थी, उससे लग रहा था कि तृणमूल कांग्रेस जीतेगी. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जो काम है, उसके आधार पर उनको सफलता मिली है. मेरी पूरी बधाई उनके साथ है. हमलोगों का पुराना संबंध रहा है. उनकी जीत पर मैं राजनीतिक तौर पर बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है. केरल में जिस तरह से इनलोगों ने इतना जोर लगाया, बड़ी कोशिश हुई, फिर भी एलडीएफ को जबरदस्त रूप से सफलता मिली.
एलडीएफ को मैसिव मैनडेट मिला. वे असम में जीते हैं, तो सिर्फ इसलिए कि चुनाव के पूर्व उन्होंने गंठबंधन किया था. जबकि असम में चुनाव के पहले कांग्रेस ने कोई भी गंठबंधन नहीं किया. उसे ऐसा लग रहा था कि वह अकेले चुनाव जीतने में सक्षम है और उसे गंठबंधन की आवश्यकता नहीं है.
कांग्रेसमुक्त भारत की बात करने का औचित्य नहीं
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसमुक्त भारत की बात करने का औचित्य नहीं है. पुड्डुचेरी कांग्रेस को मिला. उन्होंने कहा कि परिस्थितिजन्य असम में उनको जो सफलता मिली है, वे इस तरह की बात बहुत करेंगे और पांच राज्यों के चुनाव परिणामों को भूल कर सिर्फ असम पर फोकस करेंगे. ऐसा लगेगा कि बाकी राज्यों में कहीं चुनाव ही नहीं हुआ है. देश भर पर जो शासन कर रहा है, उन्हें चार राज्यों के चुनाव परिणाम नहीं दिख रहा है. इसलिए उनका यह सोचना कि उनका एकछत्र राज्य हो गया, गलत है. असम में अपने सहयोगियों के साथ जीत मिली. अगर सहयोगी नहीं होते तो वे कहीं नहीं रहते. सहयोगियों के बल पर ही उन्हें सफलता मिली है.
गैर भाजपा व गैर संघ दलों को होना होगा एकजुट
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भाजपा की नीतियों से सहमत नहीं हैं, संघ के सिद्धांतों से सहमत नहीं हैं, वैसे लोगों को आपस मेंं अधिक-से-अधिक एकजुटता स्थापित करनी पड़ेगी. जिस एकजुटता की बात हम करते हैं, उसमें ममता बनर्जी भी हैं. बिहार बंगाल पड़ोसी राज्य है, दोनों में समता है, फिर से बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी को मैसिव मैनडेट दिया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण में जायेंगे, तो आपलोगों को पता चलेगा ही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें