28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व व उत्तर बिहार में हजारों घर ध्वस्त, आंधी-पानी से 12 लोगों की मौत

भागलपुर/मधुबनी: उत्तर व पूर्व बिहार में मंगलवार की रात आयी आंधी-पानी से भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान 12 लोगाें की मौत हो गयी, जबकि कई दर्जन घायल हो गये. हजारों घर ध्वस्त हो गये. जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गये. सबसे अधिक पूर्णिया में तीन लोगों की मौत हुई है. मुंगेर […]

भागलपुर/मधुबनी: उत्तर व पूर्व बिहार में मंगलवार की रात आयी आंधी-पानी से भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान 12 लोगाें की मौत हो गयी, जबकि कई दर्जन घायल हो गये. हजारों घर ध्वस्त हो गये. जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गये. सबसे अधिक पूर्णिया में तीन लोगों की मौत हुई है.

मुंगेर में दो, भागलपुर, मधुबनी, मधेपुरा, लखीसराय, अररिया, किशनगंज व कटिहार में एक-एक की जान चली गयी. पूर्णिया जिले के रानीपतरा की रजीगंज पंचायत के दरगाह गांव में पेड़ गिरने से मुनीलाल शर्मा (65) की मौत हो गयी. उधर, बेलौरी-सोनौली मार्ग पर कालीगंज के पास आंधी के कारण उड़ रही धूल की वजह से ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर हो गयी, जिसमें शक्ति देवी व मुन्ना उरांव की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर आठ निवासी भोला भगत के वृद्ध पिता सुरेश मिस्त्री की गले की नस टिन के छप्पर उड़ने से कट गयी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. वहीं, उसका 24 वर्षीय पोता मौसम कुमार घायल हो गया. प्रखंड की औराय पंचायत के मरुआही बस्ती में घर गिरने से मो ग्यास की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. अररिया जिले के नरपतगंज में कई कच्चे घर धराशायी हो गये और पलासी प्रखंड में फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

पचैली गांव में आंधी के कारण दहशत में आकर मो दाऊद (55 वर्ष) की मौत हो गयी. किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में एक हजार से अधिक कच्चे व फूस के घर ध्वस्त हो गये, जबकि दो हजार से अधिक घरों के छप्पर उड़ गये. कटिहार जिले के आबादपुर प्रखंड के हरनारोई गांव में आंधी-पानी के दौरान वज्रपात से मो हाफिज (25)की मौत हो गयी. वहीं, लखीसराय जिले के कवैया थाने के पंजाबी मोहल्ला रोड में एक शीशम का पेड़ गिरने से बिजली के चार पोल टूट कर गिर गये. दूसरी ओर बड़हिया प्रखंड के गिरधरपुर गांव में तूफान के समय आम चुनने बगीचा गये 10 वर्षीय बालक गोलू कुमार की वज्रपात से मौत हो गयी.

मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड की रतनपुर पंचायत के धानुकमंडल टोला में ठनका गिरने से अवधेश मंडल की पुत्री नेहा कुमारी (नौ) व सुनील मंडल के पुत्र विकास कुमार (पांच) की मौत हो गयी. वहीं, बिंदवारा अंबेनगर में ठनका गिरने से दो मवेशी मर गये. खड़गपुर के कई क्षेत्रों में तेज हवा से दर्जन भर घरों के छप्पर उड़ गये. भागलपुर सुल्तानगंज में भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी
मधुबनी अनुमंडल के पस्टन नवटोली गांव में तेज आंधी से एक बच्ची शहजहां खातून की मौत हो गयी और छह लोग बुरी तरह घायल हो गये. बारिश और आंधी में पस्टन नवटोली गांव के मो अकबर का घर पड़ोसी मो अख्तर के घर पर गिर गया. घर में सो रहा उनका पूरा परिवार इस हादसे की चपेट में आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें