27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप प्रत्याशी के पति की पिटाई पर किया पथराव

पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 65% वोट पटना / बेगूसराय : पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार की शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत वोट पड़े. मतदान खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एके चौहान ने बताया कि इस चरण के मतदान में बाधा पहुंचाने के आरोप में 395 लोगों […]

पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 65% वोट

पटना / बेगूसराय : पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार की शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत वोट पड़े. मतदान खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एके चौहान ने बताया कि इस चरण के मतदान में बाधा पहुंचाने के आरोप में 395 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 20 वाहन, तीन अवैध हथियार, तीन कारतूस और 45690 रुपये बरामद किये गये. 16 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा.
बेगूसराय के साहेबपुरकमाल प्रखंड की संदलपुर पंचायत के उर्दू मकतव संदलपुर मतदान केंद्र संख्या 164 पर मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मी ने जिला पर्षद प्रत्याशी के पति समेत तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे मतदान केंद्र पर भगदड़ मच गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पथराव किया, जिससे तीन मतदानकर्मियों की बाइक क्षतिग्रस्त Â बाकी पेज 17 पर
जिप प्रत्याशी के…
हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सुपर जोनल दंडाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कंचन कपूर, एएसपी अभियान कुमार मयंक दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में डीएम नौशाद युसूफ, एएसपी रंजीत कुमर मिश्रा भी वहां पहुंच गये और घटना का जायजा लिया. इस दौरान डीएम व एसपी एक घंटे तक मतदान केंद्र पर कैंप करते रहे. उक्त मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था. मतदान केंद्र पर कतार में लगने को लेकर दो मतदाता आपस में उलझ गये.
मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने आनन-फानन में एक मतदाता मो वसीम के पुत्र मो मुश्ताक को बेरहमी से पिटाई करने लगे. मौके पर पहुंचे जिला परिषद प्रत्याशी श्वेता देवी के पति शिवजी सिंह ने मतदाता की पिटाई का विरोध किया. इस पर सुरक्षाकर्मी ने उसे भी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. इसका लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया
जिसमें गौरव साह, मंटून रजक भी जख्मी हो गये. इससे गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया़ इसमें चकिया थाने के सहायक अवर निरीक्षक लालदेव राय को चोट लगी, जबकि तीन मतदानकर्मी रंधीर कुमार सहनी, वेद प्रकाश आर्य तथा विभूति यादव की बाइकें क्षतिग्रस्त हो गयीं. घटना के बाद डीडीसी, एएसपी अभियान,
बलिया डीएसपी रंजन कुमार, बलिया एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रमण सहित अन्य पदाधिकारी पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. उक्त मतदान केंद्र पर करीब एक घंटा के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया पुन: शुरू की गयी.
राज्य निवार्चन आयुक्त ने बताया कि वैशाली जिले के लालगंज में दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक के बीच गोलीबारी में मुन्ना सिंह नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना बूथ नंबर 275 से काफी दूर हुई थी, इसलिए मतदान बाधित नहीं हुआ. गया के गुरुआ थाने के पकड़ी से चुनाव करा कर लौट रहे आरक्षी सत्येंद्र सिंह जीटी रोड पर दुर्घटना में मौत हो गयी,
जबकि आरक्षी शिवशंकर सिंह घायल हो गये हैं. इनका इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृत आरक्षी के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. श्री चौहान ने बताया कि इस चरण में 14 नक्सलग्रस्त प्रखंडाें में भी शांतिपूर्वक मतदान करा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें